राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

IND vs CAN T20 WC: बारिश से धुला भारत और कनाडा का मुकाबला, अब सुपर-8 में अफगानिस्तान से होगी भिड़ंत

IND vs CAN T20 WC: टी-20 विश्वकप में इस बार मौसम के चलते कई मैच रद्द हो चुके हैं। शनिवार को भारत को अपना आखिरी ग्रुप मैच कनाडा (IND vs CAN T20 WC) के खिलाफ खेलना था। लेकिन फ्लोरिडा में...
10:17 AM Jun 16, 2024 IST | Surya Soni

IND vs CAN T20 WC: टी-20 विश्वकप में इस बार मौसम के चलते कई मैच रद्द हो चुके हैं। शनिवार को भारत को अपना आखिरी ग्रुप मैच कनाडा (IND vs CAN T20 WC) के खिलाफ खेलना था। लेकिन फ्लोरिडा में हो रही बारिश के चलते इस मैच को रद्द करना पड़ा। इसके साथ ही दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल गया। ग्रुप-ए में सात अंकों के साथ टीम इंडिया टॉप पर बनी रही। अब सुपर-8 में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगी।

सुपर-8 में अफगानिस्तान होगी भिड़ंत:

सुपर-8 में टीम इंडिया को तीन मुकाबले खेलने हैं। इसमें भारत की भिड़ंत पहले मुकाबले में अफगानिस्तान से होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बारबाडोस में 20 जून को खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया को अफगानिस्तान से सावधान रहना होगा। क्योंकि इससे पहले अफगानिस्तान की टीम ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बड़ा उलटफेर किया था। उनके पास फिलहाल दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिनर टीम में मौजूद है।

फ्लोरिडा में एक भी मैच नहीं हो सका:

बता दें अमरीका में इस बार विश्वकप मैचों का पहली बार आयोजन हो रहा है। पहले तो यहां की पिचों को लेकर जमकर घमासान मचा हुआ था। उसके बाद बारिश ने यहां के मैचों पर पानी फेर दिया। टी-20 विश्वकप के दौरान बारिश के कारण फ्लोरिडा में एक भी मैच नहीं हो सका। शनिवार को भारत और कनाडा के बीच खेला जाना था। लेकिन बारिश के कारण टॉस भी नहीं हुआ। फिर अंपायर्स ने मैच को रद्द करने का फैसला किया।

सुपर-8 में भारत के मुकाबले...

20 जून- भारत बनाम अफगानिस्तान
22 जून- भारत बनाम नीदरलैंड्स/बांग्लादेश
24 जून- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया ने सुपर-8 में किया प्रवेश, इस टीम से होगा अब मुकाबला...

Tags :
india vs canadaindia vs canada highlightsindia vs canada match reportindia vs canada scorecardt20 world cup 2024
Next Article