राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

IND vs AFG Super 8: भारत की सुपर-8 में पहली जीत, अफगानिस्तान को 47 रनों से हराया

IND vs AFG Super 8: भारत और अफगानिस्तान के बीच सुपर-8 का मुकाबला खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टॉप ऑर्डर इस मैच (IND vs AFG Super 8) में भी...
10:12 PM Jun 20, 2024 IST | Surya Soni

IND vs AFG Super 8: भारत और अफगानिस्तान के बीच सुपर-8 का मुकाबला खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टॉप ऑर्डर इस मैच (IND vs AFG Super 8) में भी रन बनाने में नाकाम साबित हुआ। लेकिन सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 180 रनों तक पहुंचा दिया। बता दें इस पिच पर बल्लेबाज़ों को काफी परेशानी हो रही थी। अफगानिस्तान की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 134 रनों पर ढेर हो गई। भारत ने इस मैच में 47 रनों से जीत दर्ज की।

अफगानिस्तान को दिया 182 रनों का लक्ष्य:

टीम इंडिया ने इस मुकाबले में अफगानिस्तान के सामने 182 रनों का टारगेट रखा है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सूर्यकुमार यादव के शानदार अर्धशतक की बदौलत टीम इंडिया ने इस मैच में 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। टीम इंडिया को शुरुआती झटके लगे। लेकिन सूर्यकुमार यादव और हार्दिक ने 5वें विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी कर मैच का पासा पलटा।

रोहित-कोहली नहीं दिखा पाए दम:

इस मैच में कोहली 24 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली आज अच्छी लय में नज़र आ रहे थे, लेकिन एक बड़ा शॉट मारने के चक्कर में आउट हो गए। जबकि रोहित शर्मा इस मैच में सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हार्दिक पंड्या ने 24 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 32 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी और कप्तान राशिद खान ने तीन-तीन विकेट लिए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह।

अफगानिस्तानः रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजिबुल्लाह जादरान, हजरतुल्लाह जजई, गुलबदिन नईब, अजमातुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन उल हक और फजलहक फारूकी।

ये भी पढ़ें: फिल साल्ट की तूफानी बल्लेबाजी से जीता इंग्लैंड, वेस्टइंडीज की करारी हार

Tags :
Afghanistan vs india scorecardafghanistan vs india scorecard 2024afghanistan vs india t20 world cupIND vs AFG Super 8IND vs AFG Super 8 full ScorecardIND vs AFG Super 8 Scorecard
Next Article