• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

जिम्बाब्‍वे की टीम ने टी-20 में लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, सबसे ज्यादा रन से लेकर बनाए ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

Zimbabwe World Record: जिम्बाब्वे की टीम को क्रिकेट में सबसे कमजोर टीमों में शामिल किया जाता है। लेकिन इस समय जिम्बाब्वे (Zimbabwe World Record) की टीम जमकर सुर्खियां बटोर रही है। टी20 वर्ल्ड कप सब रीजनल अफ्रीका क्वालीफायर के मुकाबले...
featured-img

Zimbabwe World Record: जिम्बाब्वे की टीम को क्रिकेट में सबसे कमजोर टीमों में शामिल किया जाता है। लेकिन इस समय जिम्बाब्वे (Zimbabwe World Record) की टीम जमकर सुर्खियां बटोर रही है। टी20 वर्ल्ड कप सब रीजनल अफ्रीका क्वालीफायर के मुकाबले में जिम्बाब्वे ने गाम्बिया के खिलाफ रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी। इस मैच में जिम्बाब्वे ने इतिहास रचते हुए टी-20 का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इसके अलावा इस मैच में टी-20 का सबसे तेज़ शतक और टी-20 की सबसे बड़ी जीत जैसे रिकॉर्ड भी बने।

टी-20 का सबसे बड़ा स्कोर:

इस मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए। सिकंदर रज़ा के तूफानी शतक की बदौलत टी-20 इतिहास के सबसे बड़ा स्कोर 344 रन बनाया। यह टी-20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर हो गया। इससे पहले इस रिकॉर्ड पर नेपाल की टीम का कब्जा था, नेपाल ने 20 ओवर में 314/3 रन बनाए थे।

टी-20 का सबसे तेज़ शतक:

T20 का सबसे बड़ा स्कोर बनाने में सबसे बड़ा योगदान कप्तान सिकंदर रज़ा का रहा। रज़ा ने इस मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़ा। कप्तान रज़ा ने इस मैच में 43 गेंद पर 133 रन की तूफानी पारी खेली। सिंकदर रज़ा ने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी में 15 छक्के और 7 चौके जड़े। इसके साथ ही यह टी-20 क्रिकेट का सबसे फ़ास्ट शतक हो गया।

टी-20 की सबसे बड़ी जीत:

इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर सबसे बड़ी जीत भी दर्ज की। जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 344/4 रन बनाए। इसके जवाब में गाम्बिया की टीम 14.4 ओवर में सिर्फ 54 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इस तरह जिम्बाब्वे ने इस मैच में 290 रनों के अंतर से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। यह टी-20 की सबसे बड़ी जीत हुई।

ये भी पढ़ें: बेंगलुरु टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया में तीन बड़े बदलाव, केएल राहुल भी हुए टीम से बाहर

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो