राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम एलान, 3 नए खिलाड़ियों को मिला मौका

ZIM vs PAK: ऑस्ट्रेलिया के दौरे के बाद पाकिस्तान की टीम अब जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। इस दौरे पर पाकिस्तान की टीम पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज (ZIM vs PAK) खेलगी और उसके बाद इतने ही मैचों की टी-20...
11:05 AM Nov 19, 2024 IST | Surya Soni

ZIM vs PAK: ऑस्ट्रेलिया के दौरे के बाद पाकिस्तान की टीम अब जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। इस दौरे पर पाकिस्तान की टीम पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज (ZIM vs PAK) खेलगी और उसके बाद इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज का आयोजन होगा। इस सीरीज को लेकर जिम्बाब्वे ने अपनी टीम की घोषणा कर दी। जिम्बाब्वे की इस टीम में तीन नए चहेरों को मौका मिला है। बता दें जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच 24 नवंबर से वनडे सीरीज का आगाज होगा।

विलियम्स और एर्विन को टी-20 में नहीं मिली जगह:

जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली इस वनडे और टी-20 सीरीज के लिए एक साथ ही टीम की घोषणा कर दी। ज़िम्बाब्वे की वनडे टीम की कमान क्रेग एर्विन संभालेंगे। जबकि टी-20 में यह जिम्मा सिकंदर रज़ा के पास रहेगा। जबकि टी-20 टीम में ज़िम्बाब्वे ने अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ी सीन विलियम्स और क्रेग एर्विन को जगह नहीं दी गई है।

3 नए खिलाड़ियों को मिला मौका:

पाकिस्तान के खिलाफ इस सीरीज में ज़िम्बाब्वे की टीम में तीन नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई है। इसमें ट्रेवर ग्वांडू, ताशिंगा मुसेकिवा और टिनोटेंडा मापोसा का नाम शामिल है। इन तीनों खिलाड़ियों को पहली बार ज़िम्बाब्वे की टीम में शामिल किया है। वनडे सीरीज का 24 नवंबर से आगाज होगा। दूसरा और तीसरा वनडे मैच 26 और 28 नवंबर को खेला जाएगा। जबकि टी-20 सीरीज 1 दिसंबर से शुरू होगी।

जिम्बाब्वे की वनडे टीम: क्रेग एर्विन (कप्तान), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जॉयलॉर्ड गम्बी, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, टिनोटेंडा मापोसा, तदिवानाशे मारुमनी, ब्रैंडन मावुता, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजारबानी, डायोन मायर्स और रिचर्ड नगारवा ।

जिम्बाब्वे की टी-20 टीम: सिकंदर रज़ा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, वेस्ली माधेवेरे, टिनोटेंडा मापोसा, तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्रैंडन मावुता, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजारबानी, डायोन मायर्स और रिचर्ड नगारवा।

ये भी पढ़ें: IND vs SA: सैमसन-तिलक के तूफ़ान में उड़ी अफ्रीका, भारत ने टी-20 सीरीज 3-1 से की अपने नाम

Tags :
Zimbabwe cricketZimbabwe cricket boardZimbabwe cricket vs pakistanZimbabwe pakistan seriesZimbabwe vs pakistanzimbabwe vs pakistan odi seriesZimbabwe vs pakistan t20is
Next Article