• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

इधर आईपीएल में खिलाड़ियों पर पैसा बरस रहा था, उधर ज़िम्बाब्वे ने पाकिस्तान को पानी पिला दिया

ZIM vs PAK: आईपीएल मेगा ऑक्शन में एक तरफ खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरस रहा था, ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। पंत की इस खबर ने जैसे ही सुर्खियां बटोरी इतने में ही ज़िम्बाब्वे ने...
featured-img

ZIM vs PAK: आईपीएल मेगा ऑक्शन में एक तरफ खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरस रहा था, ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। पंत की इस खबर ने जैसे ही सुर्खियां बटोरी इतने में ही ज़िम्बाब्वे ने पाकिस्तान को बड़ा सबक सिखा दिया। पाकिस्तान की टीम को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे (ZIM vs PAK) में 80 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। बुलावायो में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत 80 रनों से बड़ी जीत दर्ज की।

पाकिस्तान की शर्मनाक हार:

बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 साल बाद वनडे सीरीज जीत के बाद पाकिस्तान की टीम जिम्बाब्वे पहुंची थी। यहां पाकिस्तान की टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है। लेकिन पाकिस्तान की टीम को पहले ही मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। बुलावायो में खेले गए पहले वनडे मैच में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 80 रनों से हरा दिया। इस मैच में जीत के साथ मेजबान टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।

पाकिस्तान की करारी हार:

इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 205 रन बनाए। पाकिस्तान के गेंदबाज़ों का एक बार फिर शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। पाकिस्तान के लिए इस मैच में आगा सलमान और फैसल अकरम ने 3-3 विकेट चटकाए। लेकिन इसके बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों ने लुटिया डुबो दी। मैच में बारिश आने से खलल देखने को मिली। बारिश के कारण मैच रोके जाने तक पाकिस्तान का स्कोर 6 विकेट पर सिर्फ 60 रन था। उसके बाद मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका और पाकिस्तान को इस मैच में 80 रनों से हार झेलनी पड़ी।

ये भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर मंडराया हार का खतरा, भारत जीत से 7 विकेट दूर

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो