• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

ZIM vs AFG: राशिद खान की फिरकी में फंसे जिम्बाब्वे के बल्लेबाज़, जीत के करीब अफगानिस्तान

ZIM vs AFG: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच इस समय दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहले मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाज़ों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। जिसके चलते पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म...
featured-img

ZIM vs AFG: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच इस समय दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहले मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाज़ों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। जिसके चलते पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। उसके बाद अब दूसरे टेस्ट मैच (ZIM vs AFG) में मेजबान जिम्बाब्वे पर हार का खतरा मंडरा रहा है। जिम्बाब्वे के लिए उनके बल्लेबाज़ों इस मैच में शर्मनाक प्रदर्शन किया। जबकि अफगानिस्तान के लिए एक बार फिर राशिद खान की फिरकी का दम देखने को मिला।

राशिद खान की फिरकी में फंसे बल्लेबाज़:

बता दें इस मैच में जीत के लिए अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे के सामने 278 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन दूसरी पारी में राशिद खान की फिरकी चल निकली। उन्होंने अब तक दूसरी पारी में कुल 6 विकेट चटकाए हैं। जबकि पहली पारी में राशिद खान ने चार विकेट हासिल किए थे। फिलहाल जिम्बाब्वे की टीम अपने लक्ष्य से 73 रन दूर हैं, जबकि अफगानिस्तान को जीत के लिए सिर्फ दो विकेट चाहिए।

क्रेग एर्विन जिम्बाब्वे की आखिरी उम्मीद:

इस मैच में एक समय जिम्बाब्वे की टीम आसानी से मैच में वापसी करती नज़र आ रही थी। कप्तान क्रेग एर्विन और सिकंदर रजा के बीच पांचवें विकेट के लिए शानदार 58 रन की साझेदारी भी हुई। लेकिन सिकंदर राजा के आउट होने के बाद तीन विकेट जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए। इससे जिम्बाब्वे की टीम बैकफुट पर चली गई। फिलहाल मेजबान टीम जीत से 73 रन दूर हैं और उनकी टीम की आखिरी उम्मीद क्रेग एर्विन से ही हैं।

आखिरी दिन का खेल बाकी:

बता दें पहले टेस्ट मैच में जहां गेंदबाज़ एक-एक विकेट के लिए तरस गए थे, वहीं दूसरी तरफ दूसरे टेस्ट मैच में गेंदबाज़ों का बोलबाला देखने को मिला। इस मैच में अब पांचवें दिन का खेल बाकी है। टेस्ट मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। जहां अफगानिस्तान जीत से दो विकेट दूर हैं। वहीं, जिम्बाब्वे जीत के लिए 73 रन बनाने हैं।

ये भी पढ़ें: SA vs PAK: पाकिस्तान पर मंडराया बड़ी हार का खतरा, अफ्रीका ने दिया फॉलोऑन

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो