राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

ZIM vs AFG: जिम्बाब्वे की पहले टी-20 में रोमांचक जीत, अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया

ZIM vs AFG: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला (ZIM vs AFG) बुधवार को खेला गया था। इस मैच में मेजबान टीम ने चार विकेट से रोमांचक...
08:58 AM Dec 12, 2024 IST | Surya Soni
featuredImage featuredImage

ZIM vs AFG: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला (ZIM vs AFG) बुधवार को खेला गया था। इस मैच में मेजबान टीम ने चार विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। बता दें पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 144 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में जिम्बाब्वे ने मैच की आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत दर्ज की। जिम्बाब्वे के लिए ब्रायन बैनेट ने 49 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली।

जिम्बाब्वे की पहले टी-20 में रोमांचक जीत:

अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच हुआ पहला मुकाबला काफी रोमांचक रहा। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफगानिस्तान की ख़राब शुरुआत रही थी। लेकिन इसके बावजूद अफगानिस्तान की टीम ने जिम्बाब्वे को मैच जीतने के लिए 145 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम भी एक समय आसानी से मैच में जीत दर्ज करती नज़र आ रही थी। लेकिन राशिद खान ने एक ओवर में दो विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया। आखिरी ओवर में जिम्बाब्वे को 11 रनों की दरकार थी, जिसको उनके बल्लेबाज़ों ने बना दिया।

जिम्बाब्वे की टी-20 में लगातार दूसरी जीत:

जिम्बाब्वे की टीम का अपने होम ग्राउंड पर प्रदर्शन हमेशा से ही अच्छा रहा है। जिम्बाब्वे की यह टी-20 क्रिकेट में लगातार दूसरी जीत हो गई। इससे पहले जिम्बाब्वे की टीम ने पाकिस्तान को टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में हराया था। बता दें टी-20 क्रिकेट में यह दूसरा मौका था, जब जिम्बाब्वे ने अफ़ग़ान टीम को हराया है। इससे पहले साल 2019 में जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को हराया था।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ट्रेविस हेड की पारी से पलटा मैच का पासा, रोहित शर्मा का एक फैसला पड़ा भारी..?

Tags :
cricket hindi newsCricket Newscricket samacharLatest Cricket Newszim vs afgzim vs afg 1st t20izim vs afg resultzim vs afg scoreZimbabwe vs Afghanistan