राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

साल 2024 में कोहली-रोहित सहित इन क्रिकेटर्स के घर गूंजी किलकारी....

Year Ender 2024: नए साल की शुरुआत में अब महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। इस साल में कई बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट खेले गए। क्रिकेट के मैदान पर और बाहर कैसी ऐसी घटनाएं हुई जो कई सालों तक...
08:59 AM Dec 19, 2024 IST | Surya Soni

Year Ender 2024: नए साल की शुरुआत में अब महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। इस साल में कई बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट खेले गए। क्रिकेट के मैदान पर और बाहर कैसी ऐसी घटनाएं हुई जो कई सालों तक याद रखी जाएगी। जबकि कई क्रिकेटर्स के लिए ये साल काफी ख़ुशी देने वाला भी रहा। विराट कोहली और रोहित शर्मा के घर इस साल किलकारी गूंजी। टीम इंडिया के ये दोनों ही स्टार क्रिकेटर दूसरी बार पिता बने। इस आर्टिकल (Year Ender 2024) में हम आपको उन क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे, जिनके घर भी इस साल गूंजी किलकारी....

सरफराज खान:

हाल ही में टीम इंडिया में शामिल हुए इस युवा खिलाड़ी के लिए ये साल काफी शानदार रहा। सरफ़राज़ खान को इस साल टीम इंडिया में शामिल होने के साथ पिता बनने की दोहरी ख़ुशी मिली। पिछले साल सरफ़राज़ ने रोमाना जहूर के साथ शादी की थी। इस साल अक्टूबर में उनके घर किलकारी गूंजी।

ट्रेविस हेड:

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड के लिए भी यह साल काफी शानदार रहा। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले कुछ मैचों के लिए टीम से छुट्टी ली थी। ट्रेविस हेड भी इस साल दूसरी बार पिता बने। हेड की पत्नी जेसिका डेविस ने 4 नवंबर को बेटे को जन्म दिया। उन्होंने एडिलेड टेस्ट मैच में शतक जड़कर इसकी ख़ुशी भी जाहिर की थी।

शाहीन शाह अफरीदी:

पाकिस्तान के स्टार पेसर के घर भी इस साल किलकारी गूंजी। बता दें शाहीन की शादी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी से हुई थी। पिछले साल दोनों का धूमधाम से निकाह हुआ था, जिसमें कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स पहुंचे थे। इस साल अगस्त में उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम अलियार अफरीदी रखा है।

ये भी पढ़ें: WPL 2025 Auction: मुंबई इंडियंस का बड़ा दांव, जी कामलिनी को 1.60 करोड़ में खरीदा

Tags :
rohit sharmaSarfaraz khanShaheen AfridiShaheen Shah AfridiTRAVIS HEADvirat kohliYear Ender 2024Year Ender 2024 cricketYear Ender 2024 cricket newsट्रेविस हेडरोहित शर्माविराट कोहलीशाहीन अफरीदीशाहीन शाह अफरीदीसरफराज खान
Next Article