• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

भारत के खिलाफ हार से बांग्लादेश को बड़ा नुकसान, देखें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल

WTC Points Table: भारत के खिलाफ बांग्लादेश को चेन्नई टेस्ट में हार से बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। भारत और बांग्लादेश मैच के परिणाम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table) की पॉइंट्स टेबल पर काफी असर देखने को मिला...
featured-img

WTC Points Table: भारत के खिलाफ बांग्लादेश को चेन्नई टेस्ट में हार से बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। भारत और बांग्लादेश मैच के परिणाम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table) की पॉइंट्स टेबल पर काफी असर देखने को मिला है। जहां एक तरफ टीम इंडिया को पहली जीत के बाद काफी फायदा हुआ तो वहीं बांग्लादेश की टीम को इसका नुकसान झेलना पड़ा है।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर एक भारत:

बता दें अगले साल होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारत ने अपनी पकड़ा मजबूत बना ली है। फिलहाल टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर एक पर पहुंच गई है। टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र में अब तक कुल 10 मैचों में सात जीत दर्ज करते हुए पहले स्थान पर कब्जा जमाया है। बता दें WTC पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया 71.67 अंक प्रतिशत के साथ नंबर-1 पोजीशन पर बनी हुई है। जबकि इस मामले में ऑस्ट्रेलिया 62.50 के अंक प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है।

छठे स्थान पर खिसकी बांग्लादेश:

टीम इंडिया दुनिया की एक नंबर टेस्ट टीम मानी जाती है। यह पिछले कुछ समय से देखने को भी मिल रहा है। वहीं पाकिस्तान को हराकर टेस्ट टेबल में बड़ा उलटफेर करने वाली बांग्लादेश को चेन्नई टेस्ट में मिली हार का बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। बता दें पहले टेस्ट में मिली हार से बांग्लादेश छठे स्थान पर खिसक गई है। WTC पॉइंट्स टेबल में उसका अंक प्रतिशत 39.29 हो गया है। अगर कानपुर टेस्ट में भी बांग्लादेश को हार मिलती है तो उसे और भी नुकसान उठाना पड़ेगा।

बांग्लादेश को 280 रनों से हराया:

चेन्नई टेस्ट मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की। पहले टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को 280 रनों से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच पहले टेस्ट मैच का परिणाम चौथे दिन ही निकल गया। भारत ने इस मैच में बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 515 रनों का टारगेट रखा था। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 234 रन पर सिमट गई। इस तरह भारतीय टीम ने चेन्नई टेस्ट मैच को 280 रनों से अपने नाम कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

ये भी पढ़े: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, अफ्रीका को लगातार दूसरे वनडे में हरा पहली बार वनडे सीरीज पर किया कब्जा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो