महिला टी20 विश्व कप में मिलेगी फ्री एंट्री!, जानिए किसको मिलेगा इसका फायदा
Womens T20 World Cup Ticket: अगले महीने होने वाले महिला टी-20 विश्वकप को लेकर आईसीसी ने बड़ा फैसला लिया है। बांग्लादेश की जगह महिला टी-20 विश्वकप (Womens T20 World Cup Ticket) को यूएई शिफ्ट किया गया है। बुधवार को आईसीसी ने विश्वकप के दौरान मैच की टिकट को लेकर भी बड़ा फैसला किया है। आईसीसी ने विश्वकप के मैचों के लिए 18 साल से कम आयु वर्ग के लिए निशुल्क प्रवेश का फैसला किया है। जबकि अन्य लोगों के लिए मैच की टिकट की सबसे कम कीमत 5 दिरहम यानी 115 रुपए रखी है।
Womens टी20 विश्व कप में मिलेगी फ्री एंट्री!
महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए आईसीसी ने बड़ा फैसला लिया है। अक्सर देखने को मिलता है कि पुरुष टीमों के मैचों के मुकाबले महिला टीमों के मैचों में दर्शकों की संख्या कम रहती है। अब आईसीसी का फ्री टिकट का फैसला स्टेडियम में दर्शकों की संख्या में बढ़ोतरी वाला साबित होगा। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वकप के मैचों की टिकट की न्यूनतम कीमत पांच दिरहम (115 रुपए) होगी। वहीं 18 साल से कम आयु वर्ग के लिए निशुल्क प्रवेश मिलेगा।
चारों ग्रुप में इस प्रकार होंगी टीमें:
Group A: भारत, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, मलेशिया
Group B: इंग्लैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड, यूएसए
Group C: न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफ्रीका क्वालीफायर, समोआ
Group D: ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, एशिया क्वालीफायर, स्कॉटलैंड
महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी , रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और सजना सजीवन।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, पाकिस्तान को टेस्ट में पहली बार हराया