IND W vs SL W: भारत का श्रीलंका के खिलाफ बड़ा मुकाबला आज, कप्तान हरमनप्रीत कौर की चोट ने बढ़ाई चिंता...
IND W vs SL W: भारतीय टीम का महिला टी-20 विश्वकप में 9 अक्टूबर यानी आज बड़ा मुकाबला होने जा रहा है। टीम इंडिया महिला टी-20 विश्वकप में आज श्रीलंका के विरुद्ध (IND W vs SL W) खेलने उतरेगी उतरेगी। इस मैच में भारतीय टीम को बड़े अंतर से जीत चाहिए हैं। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों श्रीलंका के खिलाफ इस महत्वपूर्ण मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करना होगा। कप्तान हरमनप्रीत कौर की चोट ने फैंस की चिंता बढ़ा दी। आज उनके खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
श्रीलंका के खिलाफ बड़ा मुकाबला आज:
भारत और श्रीलंका की टीम का इस विश्वकप में खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। ये दोनों टीमें अपने ग्रुप में फिलहाल सबसे नीचे स्थान पर बनी हुई है। ऐसे में भारत के लिए सेमीफाइनल के लिहाज से आज का मैच बड़ा महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस मैच में टीम इंडिया श्रीलंका को हराकर नेट रनरेट में सुधार करना चाहेगी। बता दें पहले मैच में न्यूजीलैंड से 58 रन से हार का सामना करना पड़ा। जबकि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी 106 रन का लक्ष्य मुश्किल नज़र आया था।
बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन:
इस विश्वकप में टीम इंडिया की बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन देखने को मिला है। टीम की धाकड़ ओपनर बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना अभी तक टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाई है। वहीं शेफाली वर्मा भी बिल्कुल लय में नज़र नहीं आ रही है। ओपनर जोड़ी के नहीं चलने से टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर दबाव दिखाई दे रहा है।
कप्तान हरमनप्रीत कौर की चोट ने बढ़ाई चिंता...
टी-20 विश्वकप में भारत की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर अच्छी लय में दिखाई दे रही है। लेकिन पिछले मैच में उनकी चोट ने टीम की परेशानी बढ़ा दी। कप्तान हरमनप्रीत कौर का गर्दन में चोट के कारण श्रीलंका के विरुद्ध मुकाबले में खेलना मुश्किल बताया जा रहा है। ऐसे में टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी काफी कमजोर नज़र आ रही है।
ये भी पढ़ें: Womens T20 World Cup: टीम इंडिया को मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट...? जानें अंक तालिका का पूरा गणित...
.