• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

इन चार टीमों के बीच होगी सेमीफाइनल की जंग, देखें कब किसके बीच होगा मैच...

Women T20 World Cup 2024: महिला टी-20 विश्वकप अब अपने अंतिम चरण पर पहुंच गया है। महिला टी-20 विश्वकप (Women T20 World Cup 2024) में बुधवार को आखिरी ग्रुप मैच खेला गया था। इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने...
featured-img

Women T20 World Cup 2024: महिला टी-20 विश्वकप अब अपने अंतिम चरण पर पहुंच गया है। महिला टी-20 विश्वकप (Women T20 World Cup 2024) में बुधवार को आखिरी ग्रुप मैच खेला गया था। इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को छह विकेट से मात दी। इसके साथ ही इंग्लैंड का ख़िताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। वेस्टइंडीज ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई। बता दें महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अंतिम चार में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीम ने जगह बनाई है।

17 अक्टूबर को पहला सेमीफाइनल:

महिला टी-20 विश्वकप का पहला सेमीफाइनल 17 अक्टूबर को खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच दुबई में खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इससे पहले छह बार खिताब अपने नाम किया है। जबकि साउथ अफ्रीका को अभी भी अपने पहले खिताब का इंतज़ार है। इस विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपने सभी मुकाबले जीते हैं। जबकि ग्रुप बी से साउथ अफ्रीकी टीम भी प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही।

18 अक्टूबर को पहला सेमीफाइनल:

बता दें दूसरे टी-20 में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच टक्कर होगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच शारजाह के मैदान पर खेला जाएगा। ग्रुप ए में कीवी टीम ने दूसरे नंबर पर रहते हुए अंतिम चार में जगह बनाई हैं। वेस्टइंडीज की टीम ने यह खिताब एक बार अपने नाम किया है, जबकि न्यूज़ीलैंड को पहले खिताब का बेसब्री से इंतज़ार है। दोनों टीमों के बीच जोरदार भिड़ंत देखने को मिल सकती है।

टी-20 विश्वकप के महत्वपूर्ण मैचों का शेड्यूल:

17 अक्टूबर- पहला सेमीफाइनल - ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका (दुबई)
18 अक्टूबर- दूसरा सेमीफाइनल - वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड (शाहजाह)
20 अक्टूबर- फाइनल

ये भी पढ़ें: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच आज से पहला टेस्ट, जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग 11

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो