• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

टी-20 वर्ल्ड कप का आज होगा आगाज, पहले मैच में बांग्लादेश की स्कॉटलैंड से होगी भिड़ंत

Womens T20 World Cup 2024: महिला टी-20 विश्वकप 2024 का मंगलवार यानी आज से आगाज होने जा रहा है। महिला टी-20 विश्वकप के पहले दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे। इसको (Womens T20 World Cup 2024) लेकर आईसीसी ने सभी तैयारी...
featured-img

Womens T20 World Cup 2024: महिला टी-20 विश्वकप 2024 का मंगलवार यानी आज से आगाज होने जा रहा है। महिला टी-20 विश्वकप के पहले दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे। इसको (Womens T20 World Cup 2024) लेकर आईसीसी ने सभी तैयारी कर ली है। टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में मेजबान बांग्लादेश का मुकाबला स्कॉटलैंड से होगा। जबकि दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम आमने सामने होगी। महिला टी-20 विश्वकप 2024 के पहले दोनों मैच शहरजाह के स्टेडियम में खेले जाएंगे। बता दें कि महिला टी-20 विश्वकप 2024 में इस बार कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही है। जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है।

बांग्लादेश का पलड़ा मजबूत:

बता दें आज पहले मुकाबले में बांग्लादेश की स्कॉटलैंड से भिड़ंत होगी। यह मैच भारतीय समयानुसार 3:30 बजे शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच शारजाह के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में बांग्लादेश की टीम का पलड़ा स्कॉटलैंड के मुकाबले काफी मजबूत नज़र आ रहा है। लेकिन महिला विश्वकप में पहले मैच में किसी बड़े उलटफेर से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। बांग्लादेश की टीम को इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का काफी अनुभव है। वहीं स्कॉटलैंड की टीम ने इस बार शानदार प्रदर्शन से विश्वकप के लिए क्वालीफाई किया है।

बांग्लादेश में होना था विश्वकप का आयोजन:

बता दें इस बार महिला टी-20 विश्वकप की मेजबानी बांग्लादेश को मिली थी। लेकिन बांग्लादेश में हुए राजनीतिक उठापटक के बीच यह टूर्नामेंट बांग्लादेश की बजाय यूएई शिफ्ट कर दिया। बता दें बांग्लादेश के हालात को देखते हुए आईसीसी को महिला टी-20 विश्वकप को यूएई शिफ्ट करने का फैसला लेना पड़ा। यह महिला टी-20 विश्वकप का 9वां एडीशन है। विश्वकप का पहला मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3:30 बजे से शारजाह में खेला जाएगा।

महिला टी-20 विश्वकप में दोनों टीमें:

बांग्लादेश: निगार सुल्ताना जोती (कप्तान), नाहिदा अख्तर, मुर्शिदा खातून, शोर्ना अख्तर, रितु मोनी, शोभना मोस्तरी, राबेया, सुल्ताना खातून, फाहिमा खातून, मारूफा अख्तर, जहांआरा आलम, दिलारा अख्तर, ताज नेहर, शाति रानी, ​​दिशा बिस्वास.

स्कॉटलैंड: कैथरीन ब्राइस (कप्तान), सारा ब्राइस (उप-कप्तान), लोर्ना जैक-ब्राउन, एबी ऐटकेन-ड्रमंड, अबता मकसूद, सास्किया हॉर्ले, क्लो एबेल, प्रियानाज़ चटर्जी, मेगन मैककॉल, डार्सी कार्टर, आइल्सा लिस्टर, हन्ना राइनी, राचेल स्लेटर, कैथरीन फ़्रेज़र, ओलिविया बेल.

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, इस सुपरफास्ट बॉलर को मिली जगह

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो