राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

WI W vs NZ W SemiFinal: न्यूज़ीलैंड की सेमीफाइनल में रोमांचक जीत, विंडीज को आठ रनों से हराया

WI W vs NZ W SemiFinal: महिला टी-20 विश्वकप में शुक्रवार को शारजाह में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में एक बार की चैंपियन वेस्टइंडीज (WI W vs NZ W SemiFinal) को हार का सामना करना पड़ा।...
11:11 PM Oct 18, 2024 IST | Surya Soni

WI W vs NZ W SemiFinal: महिला टी-20 विश्वकप में शुक्रवार को शारजाह में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में एक बार की चैंपियन वेस्टइंडीज (WI W vs NZ W SemiFinal) को हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कीवी टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए। इस मैच को जीतकर फाइनल में पहुंचने के लिए विंडीज टीम को 129 रन बनाने थे। लेकिन वेस्टइंडीज इस मैच में आठ विकेट खोकर 120 रन ही बना पाई। इस तरह न्यूज़ीलैंड ने फाइनल में जगह बना ली।

एडेन कार्सन ने पलटा मैच का पासा:

इस मैच में भी वेस्टइंडीज की टीम धमाकेदार शुरुआत कर चुकी थी। लेकिन न्यूज़ीलैंड की स्पिनर एडेन कार्सन ने मैच का पासा पलटा। उन्होंने एक के बाद एक तीन विकेट चटकाए। उनका साथ अमेलिया केर ने दो विकेट लेकर दिया। इसके साथ ही कीवी टीम ने इस मैच में 8 रनों से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना ली। अंतिम ओवर में विंडीज टीम को 15 रनों की जरुरत थी, लेकिन वेस्टइंडीज़ की टीम सिर्फ 6 ही रन बना पाई।

डोटिन का ऑलराउंड प्रदर्शन नहीं आया काम:

इस मैच में वेस्टइंडीज के लिए स्टार डिड्रा डोटिन रही। लेकिन इसके बावजूद टीम को जीत दिलाने में नाकाम रही। गेंदबाज़ी में हाथ दिखाते हुए डोटिन ने चार सफलता हासिल की। और कीवी टीम को 130 रनों के स्कोर से पहले ही रोक दिया। जबकि बल्लेबाज़ी में डोटिन ने 33 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। लेकिन दुर्भाग्य से उनकी टीम यह मैच हार गई।

20 अक्टूबर को होगा फाइनल:

बता दें अब महिला टी-20 विश्वकप का फाइनल मुकाबला 20 अक्टूबर को होगा। इसमें जीतने वाली टीम पहली बार इस खिताब अपना कब्जा जमाएगी। जी हां, फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों ने इससे पहले इस खिताब पर कभी कब्जा नहीं जमाया। फाइनल में पहुंचने वाली अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड ने के बीच खिताबी भिड़ंत देखने को मिलेगी।

ये भी पढ़ें: IND vs NZ 1st Test: बेंगलुरु टेस्ट पर बारिश का साया, भारत का ट्रेनिंग सेशन हुआ कैंसिल

Tags :
west indies vs new zealandwest indies vs new zealand 2nd semi final livewest indies vs new zealand 2nd semi final live updateswest indies vs new zealand livewest indies vs new zealand live scoreWI W vs NZ W SemiFinalWI W vs NZ W SemiFinal hindi newsWI W vs NZ W SemiFinal latest newsWI W vs NZ W SemiFinal news
Next Article