राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्‍टइंडीज टीम का एलान, हेटमायर की हुई वापसी

WI vs ENG: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच जल्द ही तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज को लेकर विंडीज टीम का एलान (WI vs ENG) हो चुका है। वेस्टइंडीज की वनडे सीरीज के लिए स्‍क्‍वाड में शिमरोन...
02:43 PM Oct 30, 2024 IST | Surya Soni

WI vs ENG: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच जल्द ही तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज को लेकर विंडीज टीम का एलान (WI vs ENG) हो चुका है। वेस्टइंडीज की वनडे सीरीज के लिए स्‍क्‍वाड में शिमरोन हेटमायर का नाम भी शामिल है। बता दें शिमरोन हेटमायर ने अपना आखिरी मैच पिछले साल दिसंबर में खेला था। एलिक एथांजे के बाहर होने के चलते हेटमायर को टीम में जगह मिली है।

वेस्‍टइंडीज टीम का एलान:

बता दें वेस्टइंडीज की टीम को तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम का सामना करना होगा। पिछले कुछ समय से विंडीज टीम का प्रदर्शन कुछ अच्छा देखने को मिला है। अब इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज के लिए टीम में धाकड़ बल्लेबाज़ हेटमायर की वापसी हुई है। वेस्‍टइंडीज और इंग्‍लैंड के बीच पहला वनडे गुरुवार (31 अक्टूबर) को एंटीगा में खेला जाएगा।

सीपीएल में किया दमदार प्रदर्शन:

बता दें हेटमायर पिछले काफी समय से टीम से बाहर चल रहे थे। लेकिन अब टीम में उनकी वापसी हो चुकी है। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा था। कैरेबियाई प्रीमियर लीग में दमदार प्रदर्शन करने के चलते अब टीम में हेटमायर को शामिल किया गया है। उनकी वापसी से वेस्टइंडीज टीम का बल्‍लेबाजी क्रम काफी मजबूत नज़र आ रहा है।

वेस्टइंडीज का पूरा स्‍क्‍वाड:

शाई होप (कप्‍तान), ज्‍वेल एंड्रयू, केसी कार्टी, रोस्‍टन चेस, मैथ्‍यू फोर्डे, शिमरोन हेटमायर, अल्‍जारी जोसेफ, शमार जोसेफ, ब्रेंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड, जायडेन सील्‍स, रोमारियो शेफर्ड और हेडन वॉल्‍श।

ये भी पढ़ें: बेंगलुरु टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया में तीन बड़े बदलाव, केएल राहुल भी हुए टीम से बाहर

Tags :
alick athanazeshimron hetmyerWest Indieswest indies vs englandwest indies vs england odi series
Next Article