• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

WI vs ENG: आखिरकार वेस्टइंडीज को मिली टी-20 सीरीज में पहली जीत, इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया

WI vs ENG: वेस्टइंडीज ने हाल ही में इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था। लेकिन इसके बाद इंग्लैंड ने टी-20 सीरीज में वनडे श्रृंखला (WI vs ENG) में मिली हार का बदला चुकता करते हुए लगातार तीन...
featured-img

WI vs ENG: वेस्टइंडीज ने हाल ही में इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था। लेकिन इसके बाद इंग्लैंड ने टी-20 सीरीज में वनडे श्रृंखला (WI vs ENG) में मिली हार का बदला चुकता करते हुए लगातार तीन मैच अपने नाम किए। लेकिन इंग्लैंड की टीम को सीरीज के चौथे मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ों ने ग़दर मचाते हुए 219 रन के लक्ष्य को बौना साबित कर दिया और पांच विकेट शेष रहते हुए जीत दर्ज की।

इंग्‍लैंड की करारी हार:

वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में लगातार तीन जीत के साथ सीरीज में अजेय बढ़त बना ली। लेकिन चौथे मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ फॉर्म में वापस लौट आए। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 218 रन बनाए। जिसके जवाब में विंडीज टीम ने 19 ओवर में ही पांच विकेट खोकर इस टारगेट को हासिल कर लिया। अब इंग्लैंड इस सीरीज में 3-1 से आगे हैं।

वेस्टइंडीज के ओपनर्स ने किया बड़ा धमाका:

इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के ओपनर्स का जलवा देखने को मिला। इंग्लैंड ने इस मैच में वेस्टइंडीज के सामने 219 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज के दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए पहले विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी करते हुए टीम की जीत पक्की कर दी। इस मैच में वेस्टइंडीज के लिए एविन लुईस ने 68 रन और शाई होप ने 54 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।

सबसे बड़े लक्ष्‍य का किया सफल पीछा:

बता दें वेस्टइंडीज की टीम के लिए यह मैच में काफी शानदार रहा। इस मैच में वेस्टइंडीज ने अपनी सरजमीं पर सबसे अधिक लक्ष्य का सफल पीछा करते हुए जीत दर्ज की। इस मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाज़ों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 32 छक्के जड़े।

ये भी पढ़ें: IND vs SA: सैमसन-तिलक के तूफ़ान में उड़ी अफ्रीका, भारत ने टी-20 सीरीज 3-1 से की अपने नाम

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो