तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर जीती सीरीज, किंग-कार्टी के धमाकेदार शतक
WI vs ENG 3rd ODI: वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम को एक और वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। जोश बटलर की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड की टीम वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन काफी ख़राब रहा है। तीसरे वनडे मैच (WI vs ENG 3rd ODI) में वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 263 रनों पर रोक दिया। इसके बाद बाकी का काम विंडीज बल्लेबाज़ों ने पूरा कर दिया।
किंग-कार्टी के धमाकेदार शतक:
इस मैच में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 264 रनों का टारगेट चेज करना था। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ों ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए सात ओवर शेष रहते हुए आठ विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम कर ली। इस मैच में कैसी कार्टी और ब्रैंडन किंग ने शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई। पहले कार्टी ने 97 गेंदों में अपना पहला शतक जड़ा। उसके बाद ब्रैंडन किंग ने शतक जड़कर टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया।
इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर ने किया निराश:
दूसरे वनडे में जीत के बाद तीसरे वनडे में इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर एक बार फिर नाकाम हो गया। इंग्लैंड की शुरुआत बेहद ख़राब रही। पहले चार विकेट सिर्फ 24 रनों के स्कोर पर गिर गए थे। हालांकि उसके बाद कुछ अच्छी पारियां देखने को मिली। जिनकी बदौलत इंग्लैंड ने अपना स्कोर 263 रनों तक पहुंचा दिया। लेकिन यह स्कोर इंग्लैंड की जीत के लिए पर्याप्त नहीं था। विंडीज टीम ने यह मुकाबला आठ विकेट से अपने नाम कर लिया।
ये भी पढ़ें: IPL 2025: सभी टीमों ने की अपनी रिटेंशन सूची जारी, सिर्फ एक क्लिक में जानें तमाम जानकारी
.