• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

WI vs ENG 2nd T20: बारबाडोस में आया बटलर का तूफ़ान, इंग्लैंड ने दूसरे टी-20 में भी वेस्टइंडीज को हराया

WI vs ENG 2nd T20: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। वनडे सीरीज में मिली हार के बाद इंग्लैंड की टीम ने टी-20 सीरीज में हिसाब चुकता कर दिया। इंग्लैंड ने पहले...
featured-img

WI vs ENG 2nd T20: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। वनडे सीरीज में मिली हार के बाद इंग्लैंड की टीम ने टी-20 सीरीज में हिसाब चुकता कर दिया। इंग्लैंड ने पहले (WI vs ENG 2nd T20) दो टी-20 मैचों में जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। दूसरे टी-20 मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 8 विकेट नुकसान पर 158 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।

बारबाडोस में आया बटलर का तूफ़ान:

बता दें इंग्लैंड के लिए पहले मैच में शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ फिल साल्ट इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए। लेकिन चोट के बाद वापसी करने वाले कप्तान जोस बटलर ने इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड को शानदार जीत दिलाई। बटलर की 83 रन की पारी की मदद से इंग्लैंड ने आसानी से यह मैच अपने नाम कर लिया। बटलर ने अपनी इस पारी में 8 चौके और 6 छक्के जड़े। इससे पहले टी-20 मैच में बटलर अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे।

इंग्लैंड ने दूसरे टी-20 में भी वेस्टइंडीज को हराया:

वेस्टइंडीज की टीम को स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी के बाद भी टी-20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 158 रन पर ढेर हुई। विंडीज टीम के ज्यादातर स्टार खिलाड़ी इस मैच में रन बनाने में नाकाम रहे। पहले मैच में भी वेस्टइंडीज को 188 रन बनाने के बाद हार का सामना करना पड़ा। अब इस टी-20 सीरीज का तीसरा टी-20 मैच 15 नवंबर को सेंट लुसिया में खेला जाना है।

ये भी पढ़ें: SL vs NZ 1st T20: श्रीलंका की पहले टी-20 में रोमांचक जीत, न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो