WI vs ENG 2nd ODI: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड का दूसरा वनडे आज, जानें मैच से जुड़ी पूरी जानकारी
WI vs ENG 2nd ODI: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार (2 नवंबर) को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच (WI vs ENG 2nd ODI) एंटीगुआ में खेला जाएगा। वनडे सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज ने आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी। बारिश के चलते पहले मैच का परिणाम डकवर्थ लुइस नियम के तहत निकला गया था। अब इंग्लैंड की टीम इस मैच में वापसी के इरादे से मैदान पर उतरेगी। जबकि वेस्टइंडीज की टीम लगातार दूसरी जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी।
पहले मैच में वेस्टइंडीज को मिली जीत:
बता दें पहले मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 209 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने इस मैच में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। अब इंग्लैंड के लिहाज से आज मैच बड़ा महत्वपूर्ण रहने वाला है।
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे शनिवार यानी आज खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा। इस मैच का भारत में सीधा प्रसारण उपलब्ध नहीं होगा। लेकिन इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप पर देखी जा सकती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, शाई होप (कप्तान), शिमरन हेटमायर, कीसी कार्टी, शेरफेन रदरफोर्ड, रोस्टन चेस, गुडाकेश मोती, मैथ्यू फोर्ड, जेडन सील्स और अल्जारी जोसेफ।
इंग्लैंड: फिल साल्ट, जॉर्डन कॉक्स, विल जैक्स, जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टन (कप्तान), डैन मूसली, सैम करन, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जॉन टर्नर और जोफ्रा आर्चर।
ये भी पढ़ें: IPL 2025: सभी टीमों ने की अपनी रिटेंशन सूची जारी, सिर्फ एक क्लिक में जानें तमाम जानकारी