वेस्टइंडीज ने जीता लगातार दूसरे वनडे, सीरीज में बनाई 2-0 से अजेय बढ़त
WI vs BAN 2nd ODI: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा वनडे मंगलवार को खेला गया। विंडीज (WI vs BAN 2nd ODI) के सेंट किट्स के बासेटेर मैदान पर खेले गए इस मैच में मेजबान टीम ने सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इसके साथ ही वेस्टइंडीज की वनडे सीरीज में यह लगातार दूसरी जीत हो गई। इस जीत के साथ विंडीज टीम ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली।
वेस्टइंडीज ने जीता लगातार दूसरे वनडे:
बता दें वनडे सीरीज के दूसरे मैच में बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों का ख़राब प्रदर्शन देखने को मिला। बांग्लादेश की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 225 रनों पर ढेर हो गई थी। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने इस मैच में सात विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर भी कब्जा जमाया। हालांकि अभी इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जाना बाकी हैं। लेकिन उसका सीरीज के परिणाम पर अब ज्यादा असर पड़ने वाला नहीं हैं।
जायडेन सील्स की घातक गेंदबाज़ी:
पहले मैच में बांग्लादेश की टीम ने 294 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था। लेकिन दूसरे मैच में वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ों ने अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया। विंडीज टीम के लिए इस मैच में जायडेन सील्स की घातक गेंदबाज़ी देखने को मिली। बता दें वेस्टइंडीज के इस युवा तेज़ गेंदबाज़ ने ने सिर्फ 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जिसके चलते बांग्लादेश की टीम 45.5 ओवर में 227 रन ही बना सकी।
ब्रैंडन किंग ने खेली 82 रन की पारी:
वेस्टइंडीज के ओपनर बल्लेबाज़ ब्रैंडन किंग ने इस मैच में अपने बल्ले से दम दिखाया। पहले वनडे में जल्दी विकेट गंवा देने वाले किंग ने दूसरे मैच में 82 रन की शानदार पारी खेली। जबकि उनके साथी ओपनर बल्लेबाज़ लुईस ने 62 गेंदों का सामना कर 49 रन बनाए। जिसके चलते इस मैच को वेस्टइंडीज ने वेस्टइंडीज ने 36.5 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ट्रेविस हेड की पारी से पलटा मैच का पासा, रोहित शर्मा का एक फैसला पड़ा भारी..?
.