• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

वेस्टइंडीज ने तीसरे वनडे मैच में भी बांग्लादेश को चटाई धूल, सीरीज में किया सूपड़ा साफ़

WI vs BAN 3rd ODI: वेस्टइंडीज क्रिकेट में पिछले काफी समय से जबरदस्त सुधार देखने को मिल रहा है। पहले इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाली विंडीज टीम (WI vs BAN 3rd ODI) ने अब बांग्लादेश को वनडे सीरीज...
featured-img

WI vs BAN 3rd ODI: वेस्टइंडीज क्रिकेट में पिछले काफी समय से जबरदस्त सुधार देखने को मिल रहा है। पहले इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाली विंडीज टीम (WI vs BAN 3rd ODI) ने अब बांग्लादेश को वनडे सीरीज में 3-0 से हरा दिया। गुरूवार को खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

विंडीज ने बांग्लादेश को फिर चटाई धूल:

इस सीरीज में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। पहले वनडे में मेजबान टीम ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद दूसरे वनडे में एक बार फिर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सात विकेट से मैच अपने नाम किया। अब तीसरे और आखिरी वनडे मैच वेस्टइंडीज ने चार विकेट से जीत के साथ सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की। इससे पहले बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को लगातार 11 बार वनडे मैचों में हराया था।

अमिर जंगू ने डेब्यू मैच में किया धमाका:

बता दें तीसरे मैच में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 323 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में वेस्टइंडीज के शुरूआती तीन विकेट जल्दी गिर गए। लेकिन एक तरफ से कैसी कार्टी ने 88 गेंदों पर 95 रनों की पारी खेली। लेकिन उनके आउट होने के बाद अपना पहला मैच खेल रहे अमिर जंगू ने शतक लगाकर टीम को शानदार जीत दिलाई।

महमूदुल्लाह की पारी गई बेकार:

इस सीरीज में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को तीनों मैचों में जोरदार टक्कर दी। लेकिन बदकिस्मती से टीम को एक भी मैच में जीत नहीं मिली। तीसरे मैच में टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ महमूदुल्लाह ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 84 रनों की पारी खेली। लेकिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ों ने उनकी इस पारी पर भी पानी फेर दिया।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ट्रेविस हेड की पारी से पलटा मैच का पासा, रोहित शर्मा का एक फैसला पड़ा भारी..?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो