WI vs BAN: नाहिद राणा की घातक गेंदबाज़ी, 146 रनों पर ढेर हुई वेस्टइंडीज
WI vs BAN: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश ने अपनी पकड़ मजबूत बना रखी है। जमैका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच (WI vs BAN) में तीसरे दिन के खेल समाप्ति तक बांग्लादेश ने पांच विकेट के नुकसान पर 193 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश को 18 रनों की बढ़त मिली थी। ऐसे में अब बांग्लादेश के पास 211 रनों की बढ़त है और अभी टीम के पांच विकेट बाकी हैं।
नाहिद राणा की घातक गेंदबाज़ी:
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ नाहिद राणा की घातक गेंदबाज़ी देखने को मिली। उन्होंने जमैका में कहर बरपाती गेंदों से विंडीज बल्लेबाज़ों को टिकने नहीं दिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में नाहिद राणा ने 5 विकेट लेकर तहलका मचा दिया। वेस्टइंडीज की पहली पारी सिर्फ 146 रनों पर ढेर हो गई। उनके अलावा हसन महमूद ने दो विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज के लिए केसी कार्टी ने सर्वाधिक 40 रन बनाये थे।
बांग्लादेश की कुल लीड 211 रन:
बता दें दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में बांग्लादेश की पहली पारी सिर्फ 164 रनों पर सिमट गई थी। लेकिन बांग्लादेशी गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 146 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इसके चलते बांग्लादेश को 18 रनों की मामूली बढ़त मिली। लेकिन दूसरी पारी में बांग्लादेश ने तेज़ी से बल्लेबाज़ी करते हुए पांच विकेट पर 193 रन बना लिए हैं। इस तरह फिलहाल मेहमान टीम के पास कुल 211 रनों की बढ़त हो गई है।
शदमन इस्लाम की शानदार बल्लेबाज़ी:
इस मैच में बांग्लादेश के लिए युवा बल्लेबाज़ शदमन इस्लामका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। पहली पारी में उन्होंने 46 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। उसके बाद दूसरी पारी में भी इस्लाम ने 64 रनों का बड़ा योगदान दिया। बांग्लादेश के लिए अभी क्रीज पर जाकिर अली और ताइजुल इस्लाम खेल रहे हैं।
ये भी पढ़ें: IPL Auction 2025: ऋषभ पंत आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी, 27 करोड़ में लखनऊ ने ख़रीदा
.