राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

WI vs BAN 1st Test: एंटीगुआ टेस्ट में वेस्टइंडीज ने की पकड़ा मजबूत, लुइस और एथानाजे शतक से चूके

WI vs BAN 1st Test: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एंटीगुआ में खेला जा रहा है। एंटीगुआ टेस्ट (WI vs BAN 1st Test) के पहले दिन वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिन के...
10:33 AM Nov 23, 2024 IST | Surya Soni

WI vs BAN 1st Test: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एंटीगुआ में खेला जा रहा है। एंटीगुआ टेस्ट (WI vs BAN 1st Test) के पहले दिन वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिन के खेल समाप्ति तक पांच विकेट के नुकसान पर 250 रन बना लिए हैं। इस समय विंडीज के लिए क्रीज पर जस्टिन ग्रीव्स और जोशुआ डा सिल्वा डटे हुए हैं। इस टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है।

लुइस और एथानाजे शतक से चूके:

इस मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज के लिए मिकाइल लुइस और एलिन एथानाजे ने शानदार बल्लेबाज़ी की। हालांकि ये दोनों ही बल्लेबाज़ शतक नहीं बना पाए। मिकाइल लुइस ने 218 गेंदों का सामना करते हुए 97 रनों की पारी खेली। मिकाइल लुइस को मेहदी हसन मिराज ने अपना शिकार बनाया। वेस्टइंडीज का ये युवा बल्लेबाज़ अपने टेस्ट करियर के पहले शतक से सिर्फ तीन रन दूर रह गया।

एलिन एथानाजे ने भी बांग्लादेश के खिलाफ एंटीगुआ टेस्ट में जबरदस्त बल्लेबाज़ी की। हालांकि वो भी अपना पहला टेस्ट शतक नहीं बना पाए। एथानाजे ने इस पारी में 130 गेंदों का सामना करते हुए 90 रन बनाए। वो अपने पहले टेस्ट शतक से 10 रन से चूक गए। उनको स्पिनर तेजुल इस्लाम ने अपना शिकार बनाया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए धाकड़ बल्लेबाज़ कीसी कार्टी अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश प्लेइंग 11:

वेस्टइंडीज: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, कीसी कार्टी, एलिक अथानाजे, केवम हॉज, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), अल्ज़ारी जोसेफ, केमर रोच, जेडन सील्स और शमर जोसेफ.

बांग्लादेश: महमूदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, शहादत हुसैन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), जेकर अली, मेहदी हसन मिराज (कप्तान), ताइजुल इस्लाम, नाहिद राणा और हसन महमूद.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: सैमसन-तिलक के तूफ़ान में उड़ी अफ्रीका, भारत ने टी-20 सीरीज 3-1 से की अपने नाम

Tags :
ban vs wiBangladesh vs West IndiesBangladesh vs West Indies 1st testMikyle LouisMikyle Louis fiftytaskin ahmedWI vs BAN 1st TestWI vs BAN 1st Test liveWI vs BAN 1st Test live scoreWI vs BAN 1st Test news
Next Article