राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Courtney Walsh Phones Stolen: वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज का फोन हुआ चोरी, CCTV में कैद हुई महिला चोर

Courtney Walsh Phones Stolen: वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ गेंदबाज़ कर्टनी वॉल्श इन दिनों काफी परेशान नज़र आ रहे हैं। आखिर उनका मोबाइल फ़ोन जो चोरी हो गया। इसके बाद से कर्टनी वॉल्श (Courtney Walsh Phones Stolen) अपने जानकारों से बात...
08:53 AM Aug 18, 2024 IST | Surya Soni

Courtney Walsh Phones Stolen: वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ गेंदबाज़ कर्टनी वॉल्श इन दिनों काफी परेशान नज़र आ रहे हैं। आखिर उनका मोबाइल फ़ोन जो चोरी हो गया। इसके बाद से कर्टनी वॉल्श (Courtney Walsh Phones Stolen) अपने जानकारों से बात नहीं कर पा रहे हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी। चलिए जानते हैं कि आखिर कर्टनी वॉल्श के साथ यह घटना कब और कैसे घटित हुई..?

वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज का फोन हुआ चोरी:

बता दें कर्टनी वॉल्श ने अपने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि ''मेरा फ़ोन शनिवार को चोरी हो गया है। फिलहाल जो लोग मुझ से कॉन्टेक्ट करना चाह रहे हैं वो अभी नहीं कर पाएंगे। फ़ोन की अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है।'' बता दें इस पोस्ट के बाद उनके फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं। कर्टनी वॉल्श की गिनती दुनिया के सबसे सफल गेंदबाजों में होती है। ऐसे में उनके चाहने वाले वेस्टइंडीज के साथ अन्य देशों में बड़ी संख्या में मौजूद हैं।

CCTV में कैद हुई महिला चोर:

बता दें कर्टनी वॉल्श ने ट्विटर अकाउंट पर एक और पोस्ट करते हुए उसमें मोबाइल चोरी की घटना का CCTV फुटेज डाला गया है। इसमें साफ़ दिखा रहा है कि ये घटना किसी स्टोर कि लग रही है। जहां पर वाल्श ने अपना मोबाइल फ़ोन रखा था, लेकिन बाद में वो भूल गए और उनके बाद एक महिला आती है। CCTV में वो उनका फोन चोरी करती नजर आ रही है। वाल्श ने लिखा कि ''जो कोई भी इस लेडी को जानता हो, प्लीज उन्हें फोन वापस दिलवाने में मदद करें।''

कर्टनी वॉल्श से कांपते थे गेंदबाज़:

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ कर्टनी वॉल्श ने बल्लेबाज़ कांपते थे। उनकी गेंदबाज़ी के पूरी दुनिया में लोग कायल थे। कर्टनी वॉल्श ने वेस्टइंडीज के लिए कुल 132 टेस्ट मैचों में 519 विकेट चटकाए। उन्होंने साल 2001 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उसके बाद वो गेंदबाज़ी कोच की भूमिका में भी नज़र आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का नया गेंदबाजी कोच होगा यह अफ्रीकी तेज गेंदबाज, जानिए...

Tags :
AntiguaCourtney WalshCourtney Walsh hindi newsCourtney Walsh latest newsCourtney Walsh newsCourtney Walsh Phones StolenCourtney Walsh Phones Stolen hindicricket hindi newsCricket NewsJamaicaJamaican fast BowlerWest IndiesWest Indies Cricket team
Next Article