राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

मेलबॉर्न रेनेगेड्स ने जीता महिला बिग बैश का खिताब, ब्रिस्बेन को फाइनल में 7 रनों से हराया

WBBL 2024 Final: महिला बिग बैश में रविवार को मेलबॉर्न रेनेगेड्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच खिताबी मुकाबला खेला गया। बारिश के चलते इस मैच (WBBL 2024 Final) का परिणाम डकवर्थ लुइस नियम के तहत निकला। पहले खेलते हुए मेलबोर्न...
11:02 AM Dec 01, 2024 IST | Surya Soni

WBBL 2024 Final: महिला बिग बैश में रविवार को मेलबॉर्न रेनेगेड्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच खिताबी मुकाबला खेला गया। बारिश के चलते इस मैच (WBBL 2024 Final) का परिणाम डकवर्थ लुइस नियम के तहत निकला। पहले खेलते हुए मेलबोर्न की टीम ने 141 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में ब्रिस्बेन की टीम 90 रन ही बना पाई और यह खिताब मेलबॉर्न रेनेगेड्स ने अपने नाम कर लिया। इस मैच में मेलबॉर्न की जीत में हैली मैथ्यूज ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया।

हैली मैथ्यूज की शानदार पारी:

ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ फाइनल मैच में मेलबॉर्न रेनेगेड्स की शुरुआत बेहद खराब रही। मेलबॉर्न ने पहले चार ओवर में 23 रनों पर अपने तीन बड़े विकेट गंवा दिए थे। लेकिन हैली मैथ्यूज ने अपना पूरा अनुभव दिखाते हुए जबरदस्त बल्लेबाज़ी की। एक तरफ से विकेट गिरने का सिलसिला जारी, लेकिन दूसरी तरफ मैथ्यूस के बल्ले से रन निकलते रहे। उन्होंने इस खिताबी मुकाबले में 61 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 69 रनों की पारी खेली।

बारिश की खलल से रेनेगेड्स को फायदा:

बता दें इस मैच की दूसरी पारी में बारिश की खलल देखने को मिली है। मेलबॉर्न रेनेगेड्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 141 रनों का स्कोर बनाया था। लेकिन ब्रिस्बेन की पारी के चौथे ओवर में बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा। इसके बाद डकवर्थ लुइस नियम के तहत मैच को 12 ओवर का किया गया और ब्रिस्बेन के सामने 98 रनों का लक्ष्य रखा गया। बारिश के कारण मेलबॉर्न रेनेगेड्स की टीम को फायदा पहुंचा।

फाइनल में मेलबॉर्न रेनेगेड्स की जीत:

इस मैच में मेलबॉर्न रेनेगेड्स की शुरुआत बेहद खराब रही थी। लेकिन उसके बाद हैली मैथ्यूस की पारी से मेलबोर्न ने मैच में वापसी की। इस मैच में ब्रिस्बेन की बल्लेबाज़ी बेहद खराब रही। ओपनर बल्लेबाज़ ग्रेस हेरिस अपना खाता भी नहीं खोल पाई। जबकि जेमिमा रोड्रिगेज ने इस मैच में सिर्फ एक रन बनाया। हेली मैथ्यूस ने बल्ले के बाद गेंद से भी कमाल किया। उन्होंने एक ही ओवर में दो विकेट चटकाकर मेलबोर्न की जीत पक्की की।

ये भी पढ़ें: NZ vs ENG: जो रूट ने रचा टेस्ट में इतिहास, सचिन का रिकॉर्ड तोड़ की ये उपलब्धि हासिल

Tags :
Brisbane Heat vs Melbourne RenegadesHeat vs RenegadesMelbourne Renegades vs Brisbane HeatMelbourne Renegades vs Brisbane Heat finalMelbourne Renegades vs Brisbane Heat live scoreMelbourne Renegades vs Brisbane Heat matchMelbourne Renegades vs Brisbane Heat scorecardWBBL 2024WBBL 2024 FinalWBBL 2024 Final liveWBBL final
Next Article