• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पंड्या ने खेला हैरतअंगेज शॉट, अब सोशल मीडिया पर मचा रहा है धमाल

Pandya No look shot: भारतीय टीम की बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 में मिली जीत के पीछे हार्दिक पंड्या की दमदार बल्लेबाज़ी भी रही। इस मैच में पंड्या ने जबरदस्त अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए फैंस का दिल जीत लिया।...
featured-img

Pandya No look shot: भारतीय टीम की बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 में मिली जीत के पीछे हार्दिक पंड्या की दमदार बल्लेबाज़ी भी रही। इस मैच में पंड्या ने जबरदस्त अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए फैंस का दिल जीत लिया। उन्होंने भारत को छक्के के साथ जीत दिलाई। इस मैच में पंड्या ने एक बड़ा रिकॉर्ड अभी अपने नाम किया। इस मैच में उनका एक शॉट (Pandya No look shot) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हर कोई पंड्या का वो हैरतअंगेज शॉट देखकर हैरान रह गया।

हार्दिक पंड्या ने खेला हैरतअंगेज शॉट:

हार्दिक पंड्या अपने शॉट को लेकर कई बार सुर्ख़ियों रहे हैं। अब बांग्लादेश के खिलाफ भी पंड्या ने एक हैरतअंगेज शॉट खेलकर जमकर सुर्खियां बटोरी हैं। हार्दिक का का ये शॉट नो लुक शॉट अब क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा बना हुआ है। पंड्या ने जिस तरह बिना गेंद को देखे बॉउंड्री के पार पहुंचाया, उसे देखकर गेंदबाज़ भी हैरान रह गया। हार्दिक पंड्या ने इस मैच में भारत के लिए जीत में अपने नाबाद 39 रन का योगदान दिया।

तस्कीन अहमद भी रह गए हैरान:

बता दें भारतीय पारी के 12वें ओवर में तस्कीन अहमद का सामना हार्दिक पंड्या से हुआ। इस ओवर में पंड्या ने तस्कीन की गेंद पर एक ऐसा शॉट लगाया जो अब क्रिकेट जगत में खलबली मचा रहा है। तस्कीन के ओवर की तीसरी गेंद पर पंड्या ने विकेटकीपर के ऊपर से लो लुक शॉट लगाया और 4 रन बटोरने में भी कामयाब रहे। अब उनके इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

पंड्या ने छक्के से दिलाई टीम को जीत:

इस मैच में हार्दिक पंड्या अपनी पुरानी लय में नज़र आए। उन्होंने गेंदबाज़ी के बाद अपने बल्ले से भी तूफानी पारी खेली। पंड्या ने इस मुकाबले में सिर्फ 16 गेंदों का सामना किया और 243.75 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 39 रन बनाए। पंड्या ने इस मैच को छक्के के साथ फिनिश किया। यह टी-20 क्रिकेट में पांचवां मौका था जब हार्दिक पंड्या ने भारत को छक्के के साथ जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या ने बनाया खास रिकॉर्ड, विराट कोहली को पछाड़ हासिल की ये उपलब्धि

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो