न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, ये बड़ा ऑलराउंडर हुआ बाहर
SL vs NZ ODI Series: श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच टी-20 सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज खेली जाएगी। तीन मैचों की वनडे सीरीज (SL vs NZ ODI Series) का पहला मुकाबला बुधवार यानी आज खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले मेजबान श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टीम से बाहर हो गए।
दुशान हेमंथा को मिली जगह:
श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा का बाहर होना एक बड़ा झटका माना जा रहा है। हालांकि श्रीलंका बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट का भी एलान कर दिया। हसरंगा की जगह दुशान हेमंथा को टीम में शामिल किया है। बता दें दुशान हेमंथा लेग स्पिन गेंदबाज़ी करते हैं। हालांकि वो हसरंगा जितना अनुभव नहीं रखते हैं लेकिन इसके बावजूद उनका घरेलू प्रदर्शन शानदार रहा है।
कीवी टीम भी चोट से परेशान:
तेज़ गेंदबाज़ लॉकी फर्ग्यूसन के चोट के कारण बाहर होने से कीवी टीम को तगड़ा झटका लगा है। उनकी जगह टीम में एडम मिल्ने को बुलाया गया है। वो पहले वनडे में न्यूज़ीलैंड के लिए खेलते नज़र आएंगे। लॉकी फर्ग्यूसन के बाहर होने के बाद कोच ने निराशा जाहिर की। ऐसे में दोनों टीमों को खिलाड़ियों की चोट से परेशानी उठानी पड़ रही है।
2023 में खेला दुशान हेमंथा ने आखिरी मैच:
बता दें श्रीलंका के लिए तेज़ दुशान हेमंथा पहली बार टी-20 में खेलते नज़र आएंगे। हालांकि उन्होंने श्रीलंका के लिए 5 वनडे मैच खेले हैं। 2023 में उन्होंने श्रीलंका के लिए आखिरी बार खेला था, एक साल बाद उनकी वापसी हो रही है। दुशान हेमंथा अब चोट के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: SL vs NZ: न्यूजीलैंड ने दूसरे टी-20 में श्रीलंका को पांच रनों से हराया, सीरीज में की बराबरी
.