विराट कोहली के निशाने पर कानपुर टेस्ट में सचिन का ये बड़ा रिकॉर्ड, सिर्फ इतने रन हैं पीछे
Virat Kohli Records: भारतीय टीम ने बांग्लादेश को चेन्नई टेस्ट में हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। अब सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच कानपुर में खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच 27 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर जल्द ही दोनों टीमें कानपुर पहुंचेगी। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli Records) के निशाने पर कई बड़े रिकॉर्ड होंगे। इसमें से एक बड़ा रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर का भी टूट सकता है।
सिर्फ इतने रन हैं पीछे:
विराट कोहली ने पिछले एक दशक से टीम इंडिया के लिए दुनिया के हर मैदान पर रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने अब तक 29 शतक की मदद से 8871 रन बनाए हैं, इसमें कोहली ने 7 दोहरे शतक भी जड़े हैं। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली ने अब तक 26,965 रन बनाए हैं। विराट कोहली 27 हज़ारी बनने से अब सिर्फ 35 रन दूर हैं। अगर कानपुर टेस्ट में विराट 35 रन बना लेते हैं तो वो सचिन का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
सचिन का ये बड़ा रिकॉर्ड:
विराट कोहली 35 रन बनाने के साथ ही दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन जाएंगे, जिन्होंने 600 से कम पारियों में 27000 रन बनाए होंगे। सचिन ने इतने रनों के लिए कुल 623 पारियां खेली थी। हालांकि पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली दोनों पारियों में नाकाम रहे। अब उनके फैंस को कानपुर टेस्ट मैच में कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद हैं।
दूसरे टेस्ट के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल.
ये भी पढ़े: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, अफ्रीका को लगातार दूसरे वनडे में हरा पहली बार वनडे सीरीज पर किया कब्जा