Virat Kohli Records: कोहली के ये रिकॉर्ड तोड़ पाना मुश्किल, सबसे सफल टेस्ट कप्तान...
Virat Kohli Records: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के लिए आज का दिन बेहद ख़ास हैं। आज वो अपना 36वां जन्मदिन (Virat Kohli Records) मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैंस कोहली को अलग-अलग तरीके से ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं। सचिन के बाद कोहली ने क्रिकेट में बड़े-बड़े आयाम स्थापित किए हैं। उनके नाम आज ऐसे कई रिकॉर्ड हैं, जो दूसरे बल्लेबाज़ों की पहुंच से काफी दूर हैं। चलिए कोहली के जन्मदिन पर जानते हैं उनके कुछ स्पेशल रिकॉर्ड के बारे में...
इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना काफी मुश्किल:
विराट कोहली ने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। उन्होंने उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनके नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 8,9,10 और 11 हजार रन रिकॉर्ड दर्ज हैं। उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना किसी दूसरे बल्लेबाज़ के लिए काफी मुश्किल काम होगा।
वनडे में सबसे ज्यादा शतक:
सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा था तब उनके नाम 49 वनडे शतक थे। उस समय लगता था इस रिकॉर्ड तक पहुंचना किसी भी बल्लेबाज़ के लिए मुश्किल होगा। लेकिन विराट कोहली ने अपने 15 साल के क्रिकेट करियर में सचिन के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया। कोहली के नाम अब 50 वनडे इंटरनेशनल शतक हो गए हैं। वो इस समय वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बने हुए हैं।
सबसे सफल टेस्ट कप्तान:
विराट कोहली ने बल्लेबाज़ी के अलावा अपनी कप्तानी में भी खूब रंग जमाया था। वो भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान के रूप में रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं। कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 68 टेस्ट मैच खेले थे। इसमें भारत को रिकॉर्ड 40 मैचों में जीत मिली थी। उसने ज्यादा टेस्ट मैचों जीत दुनिया में सिर्फ तीन ही कप्तान के नाम रही है।
ये भी पढ़ें: IPL 2025: सभी टीमों ने की अपनी रिटेंशन सूची जारी, सिर्फ एक क्लिक में जानें तमाम जानकारी
.