Virat Kohli Century: पर्थ टेस्ट में विराट कोहली का बड़ा धमाका, जड़ा टेस्ट करियर का 30वां शतक
Virat Kohli Century: ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में पर्थ में खेल रही है। इस टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम सिर्फ 150 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। लेकिन उसके बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। पर्थ टेस्ट (Virat Kohli Century) में रविवार को तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 12 रनों के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए हैं। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत के लिए 522 रन की दरकरार है।
विराट कोहली का बड़ा धमाका:
पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया के सभी प्रमुख बल्लेबाज़ कुछ ख़ास प्रदर्शन कर नहीं पाए थे। लेकिन दूसरी पारी में टीम इंडिया की ओपनर जोड़ी के बाद विराट कोहली ने धमाकेदार पारी खेली। कोहली ने पर्थ के मैदान पर दमदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक ठोक दिया। यह कोहली के टेस्ट करियर का 30वां शतक रहा। उन्होंने इस पारी में 143 रनों पर आठ चौके और दो छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया।
काफी समय बाद जड़ा टेस्ट शतक:
विराट कोहली टीम इंडिया के सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ है। लेकिन पिछले काफी समय से उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकला था। लेकिन अब कोहली ने अपने शतक के सूखे को खत्म कर दिया। कोहली ने दमदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपने करियर का 30वां शतक जड़ा। उनके बल्ले से 491 दिनों के बाद टेस्ट शतक निकला है। टेस्ट में कोहली ने आखिर बार साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ा था। उसके बाद अब उन्होंने पर्थ में एक बार फिर शतक लगाकर बड़ा कारनामा किया है।
ऑस्ट्रेलिया को मिला 534 रनों का लक्ष्य:
इस मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया ने छह विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाकर पारी घोषित की। दूसरी पारी में टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने 12 रनों पर मेजबान टीम के तीन विकेट लेकर बैकफुट पर धकेल दिया। इस टेस्ट में जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 534 रन बनाने हैं। जबकि टीम इंडिया इस मैच में जीत से 7 विकेट दूर हैं।
ये भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर मंडराया हार का खतरा, भारत जीत से 7 विकेट दूर