ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने की बेशर्मी की हदें पार, कोहली को बताया 'जोकर'
Virat Kohli Controversy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के पहले ही दिन भारी बवाल देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच जोरदार टक्कर (Virat Kohli Controversy) देखने को मिली। हालांकि इसके बाद आईसीसी ने विराट कोहली पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने बेशर्मी की हदें पार कर दी।
कोहली को बताया 'जोकर':
बता दें विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच हुए विवाद को तुरंत प्रभाव से आईसीसी ने संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की। इस घटना में विराट कोहली की गलती को मानते हुए उनपर नियम अनुसार जुर्माना भी लगाया। लेकिन इस घटना को तूल देने के लिए ऑस्ट्रेलिया के मीडिया ने बेशर्मी की हदें पार करते हुए कोहली को जोकर तक कह दिया। एक ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने कोहली को 'क्लाउन कोहली' कहकर संबोधित किया है।
आईसीसी पर लगाए पक्षपात के आरोप:
बता दें आज का दिन ऑस्ट्रेलिया अखबार पूरी तरह से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की खबरों से भरा पड़ा है। इसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बातें कम हो रही है, जबकि विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच हुए विवाद को तूल ज्यादा दिया गया। कोहली के लिए जोकर जैसे शब्दों के साथ ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने आईसीसी पर भी पक्षपात के आरोप लगाए हैं।
कोहली को पाया गया दोषी:
बता दें मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन कोहली और सैम कोंस्टास के बीच हुई टक्कर ने अब काफी तूल पकड़ लिया हैं। इस घटना के बाद आईसीसी ने विराट कोहली को खेल भावना के उल्लंघन का दोषी पाया. कोहली पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और एक डिमेरिट अंक दिया गया।
ये भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा ले सकते हैं संन्यास..?, सोशल मीडिया पर चर्चा तेज़...