Bangladesh Unrest बांग्लादेश में हिंसा ने बढ़ाई ICC की महिला T20 विश्व कप की मेजबानी को लेकर चिंता
बांग्लादेश (Bangladesh) में छात्रों द्वारा किए गए बड़े विरोध प्रदर्शनों (Protest) ने पूरे देश को ठप कर दिया है। सरकार ने रविवार, 21 जुलाई तक देशभर में कर्फ्यू (Curfew) लागू कर दिया है और प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने का आदेश भी दिया है। कई नागरिकों की जान जा चुकी है और हालात बिगड़ चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) बांग्लादेश में सुरक्षा स्थिति और घटनाक्रम पर करीबी नजर रखे हुए है, जहां 2024 महिला टी20 विश्व कप (Women's T20 World Cup) होने वाला है।
मौजूदा हालात ने बढ़ाई ICC की चिंता
आपको बता दें कि बांग्लादेश में आयोजित होने वाला यह आईसीसी महिला टी20 विश्व कप (ICC Women's T20 World Cup) 3 अक्टूबर से शुरू होगा जिसका फाइनल मैच 20 अक्टूबर को ढाका में खेला जायेगा। मेजबान बांग्लादेश के वर्तमान हालात ICC अधिकारियों को चिंता में डाल रहे है। एक अधिकारी ने हाल ही में बताया कि ICC के पास एक सुरक्षा टीम है जो लगातार इस स्थिति की निगरानी कर रही है।
आखिर क्या है इस विरोध की वजह
बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में कोटा व्यवस्था ख़त्म करने की मांग को लेकर छात्र हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं. कुछ ही हफ्तों में यह आंदोलन पूरे देश में फैल गया. आंदोलन में अब तक 105 लोगों की मौत हो चुकी है. शेख हसीना (Sheikh Hasina) के नेतृत्व वाली सरकार ने देश में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कर्फ्यू लगा दिया है और सेना तैनात कर दी है। लाठी-डंडे और पत्थर लेकर सड़कों पर उतरे आंदोलनकारियों ने बसों और निजी वाहनों में आग लगा दी. अब तक 2500 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों और पुलिस, सुरक्षा बलों के बीच झड़प हो चुकी है. देश में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।