राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

विजय हजारे ट्रॉफी में वैभव सूर्यवंशी का बड़ा कारनामा, तोड़ा 24 साल पुराना रिकॉर्ड

Vijay Hazare Trophy 2024: भारतीय घरेलू क्रिकेट लीग के शुरूआती मैचों में जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा है। शनिवार को जहां पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह ने धमाकेदार शतक जड़ा। उन्होंने युसूफ पठान का 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर अपने...
10:13 AM Dec 22, 2024 IST | Surya Soni

Vijay Hazare Trophy 2024: भारतीय घरेलू क्रिकेट लीग के शुरूआती मैचों में जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा है। शनिवार को जहां पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह ने धमाकेदार शतक जड़ा। उन्होंने युसूफ पठान का 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम किया। उसके बाद अब आईपीएल के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी का बड़ा कारनामा देखने को मिला है। वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2024) में 24 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

वैभव सूर्यवंशी का बड़ा कारनामा:

भारत के युवाओं में क्रिकेट के प्रति काफी जोश और जूनून देखने को मिलता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण हाल ही में आईपीएल में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने एंट्री करते हुए साबित किया। अब बिहार के इस लाल ने विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ा कारनामा करते हुए 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। वो लिस्ट-ए में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। वैभव ने 13 साल 269 दिन की उम्र में विजय हजारे ट्रॉफी में अपना पदार्पण किया है।

अली अकबर के नाम था ये रिकॉर्ड:

बता दें वैभव सूर्यवंशी अपनी उम्र को लेकर काफी सुर्ख़ियों में नज़र आ रहे हैं। पहले आईपीएल के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने वैभव अब विजय हज़ारे ट्रॉफी में भी सबसे कम आयु के डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड विदर्भ के अली अकबर के नाम था। जिन्होंने 14 साल 51 की आयु में विजय हजारे ट्रॉफी में डेब्यू किया था।

ये भी पढ़ें: WPL 2025 Auction: मुंबई इंडियंस का बड़ा दांव, जी कामलिनी को 1.60 करोड़ में खरीदा

Tags :
Vaibhav suryavanshiVaibhav Suryavanshi battingVaibhav suryavanshi hindi samacharVaibhav Suryavanshi latest newsVaibhav Suryavanshi newsVaibhav Suryavanshi recordVaibhav Suryavanshi samacharVaibhav Suryavanshi vijay hazare trophyVijay Hazare Trophy
Next Article