13 साल के वैभव सूर्यवंशी दिखाएंगे आईपीएल में जलवा, राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में ख़रीदा
Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन समाप्त हो गया है। इस बार खिलाड़ियों की नीलामी पिछले सभी रिकॉर्ड टूट गए। ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के दो सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। जबकि कई स्टार खिलाड़ियों को इस नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला। इसमें डेविड वार्नर, जेम्स एंडरसन जैसे टॉप सितारे शामिल है। लेकिन आईपीएल में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने जमकर सुर्खियां बटोरी है।
वैभव सूर्यवंशी दिखाएंगे आईपीएल में जलवा:
आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले अपनी उम्र को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले वैभव सूर्यवंशी अब आईपीएल में अपना जलवा दिखाएंगे। सिर्फ 13 साल की उम्र में वैभव आईपीएल में खेलते नज़र आएंगे। आईपीएल मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन उनको राजस्थान रॉयल्स ने ख़रीदा। वैभव का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था, लेकिन वो अपने बेस प्राइस से लगभग चार गुना ज्यादा दाम (1.10 करोड़) पर बिके।
सबसे युवा खिलाड़ी बन गए:
बता दें आईपीएल मेगा ऑक्शन के दिन जब वैभव पर बोली लगी तो उनकी उम्र सिर्फ 13 साल और 242 थी। ऐसे में वो आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र के बल्लेबाज़ बन गए। वैभव के लिए राजस्थान और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टक्कर देखने को मिली थी। लेकिन आखिरी में राजस्थान रॉयल्स ने बाजी मार ली। बाएं हाथ के बल्लेबाजी ने बहुत कम उम्र में ही अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है।
12 साल की उम्र रणजी डेब्यू:
जिस उम्र में बच्चे पढ़ते हैं उस आयु में वैभव करोड़ों रूपये कमाने वाले बन गए। आईपीएल के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने से पहले वो रणजी ट्रॉफी 2024 में महज 12 साल और 284 दिन की उम्र में डेब्यू कर चुके हैं। वैभव की बल्लेबाज़ी शिखर धवन से मिलती-जुलती हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि आईपीएल 2025 में वैभव कितना प्रभाव छोड़ पाते हैं।
ये भी पढ़ें: IPL Auction 2025: ऋषभ पंत आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी, 27 करोड़ में लखनऊ ने ख़रीदा