राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

अमेरिकी ओपन में हुआ बड़ा उलटफेर, स्वियातेक को हराकर पेगुला ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश

US Open 2024: यूएस ओपन के महिला टेनिस टूर्नामेंट में बुधवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला। दुनिया की एक नंबर टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियातेक को हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में स्वियातेक का यूएस ओपन (US Open 2024)...
02:45 PM Sep 05, 2024 IST | Surya Soni

US Open 2024: यूएस ओपन के महिला टेनिस टूर्नामेंट में बुधवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला। दुनिया की एक नंबर टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियातेक को हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में स्वियातेक का यूएस ओपन (US Open 2024) जीतने का सपना भी टूट गया। बता दें अमेरिका की जेसिका पेगुला ने यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्वियातेक को सीधे सेट में हराकर बड़ा उलटफेर कर दिखाया। इसके साथ ही जेसिका पेगुला ने यूएस ओपन के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली।

पेगुला की धमाकेदार जीत:

अमरीकी टेनिस स्टार जेसिका पेगुला ने बड़ा धमाका कर दिखाया। पेगुला के लिए सेमीफाइनल की राह इतनी आसान नहीं थी। लेकिन उन्होंने मैच में कहीं भी नहीं इगा स्वियातेक के लिए मौका छोड़ा। पेगुला ने सिर्फ दो सेट में स्वियातेक को हरा बड़ा उलटफेर कर दिया। पेगुला ने स्वियातेक को 6-2, 6-4 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस जीत से पेगुला के फैंस काफी खुश नज़र आए।

भगवान का शुक्र है कि मैं ऐसा कर पाई: पेगुला

बता दें पेगुला ने अपने पिछले 15 मैचों में से 14 जीते हैं। उन्होंने लगातार दूसरे साल कैनेडियन ओपन जीता और पिछले महीने सिनसिनाटी ओपन में सबालेंका के बाद उपविजेता रहीं। अब यूएस ओपन में भी पेगुला का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा हैं। इस जीत के बाद पेगुला ने कहा कि ''मेरा लक्ष्य सिर्फ कोर्ट पर उतरकर मैच जीतना होता है। भगवान का शुक्र है कि मैं ऐसा कर पाई और अंतत: मैं कह सकती हूं कि मैं सेमीफाइनलिस्ट हूं।’’

ग्रैंडस्लैम में पहली बार सेमीफाइनल खेलेगी पेगुला:

अमरीका की टेनिस खिलाड़ी पेगुला इससे पहले कभी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई। दुनिया की नंबर-6 खिलाड़ी पेगुला को इससे पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में छह बार हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार उन्होंने अपनी मेहनत के बल पर दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी को हराकर ये बड़ा उलटफेर किया हैं।

ये भी पढ़े: Paris Paralympics 2024: भारत को मिला 8वां मेडल, डिस्कस थ्रो में योगेश कथुनिया ने जीता सिल्वर मेडल

Tags :
Grand Slam semi-finalIga SwiatekJessica PegulaJessica Pegula billionaire familyJessica Pegula vs Iga SwiatekKarolina MuchovaUS OpenUS Open 2024US Open 2024 HINDI NEWSUS Open 2024 LATEST NEWSUS Open 2024 NEWSUS Open 2024 SAMACHARWho is Jessica Pegula
Next Article