UPT20 Final: मेरठ मैवरिक्स ने जीता यूपी टी-20 लीग का खिताब, माधव कौशिक ने खेली कप्तान पारी
UPT20 Final: यूपी टी-20 लीग के दूसरे सीजन का खिताब मेरठ मैवरिक्स ने अपने नाम कर लिया। शनिवार को खेले गए इस फाइनल मुकाबले में अंतिम ओवर तक रोमांच देखने को मिला। रिंकू सिंह की गैरमौजूदगी में मेरठ मैवरिक्स (UPT20 Final) के बल्लेबाज़ों ने दम दिखाते हुए 5 विकेट से यह मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया। बता दें फाइनल मुकाबले में कानपुर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के खोकर 190 रन बनाए। इसके जवाब में मेरठ की टीम ने दो गेंद शेष रहते हुए खिताबी जीत दर्ज की।
कानपुर के बल्लेबाज़ों ने दिखाया दम:
बता दें इस मैच में मेरठ मैवरिक्स ने टॉस जीतकर पहले कानपुर को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया था। कानपुर के बल्लेबाज़ों ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए पॉवरप्ले में 77 रनों की साझेदारी की। शोएब सिद्दीकी और शौर्य सिंह की जोड़ी ने पहले ही ओवर से चौके-छक्कों की बारिश कर दी। इस मैच में शौर्य सिंह सिर्फ 23 गेंद 56 रनों की पारी खेली। उनके अलावा टीम के कप्तान समीर रिजवी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 36 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाज़ों की मदद से कानपुर ने 20 ओवर में 5 विकेट के खोकर 190 रन बनाए।
माधव कौशिक ने खेली कप्तान पारी:
फाइनल मुकाबले में मेरठ मैवरिक्स के सामने 191 रनों का बड़ा लक्ष्य था। वहीं टीम के प्रमुख बल्लेबाज़ रिंकू सिंह खेल नहीं रहे थे। ऐसे में मेरठ मैवरिक्स को शुरूआती झटके भी लगे। लेकिन मेरठ के लिए कप्तान माधव कौशिक ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए मैच का पासा ही पलट दिया। फाइनल मुकाबले में मेरठ के कप्तान माधव कौशिक ने 43 गेंदों पर 5 छक्कों की मदद से नाबाद 69 रनों की पारी खेली। उनके अलावा स्वास्तिक चिकारा ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए 31 गेंद पर 62 रनों पारी खेली। मेरठ ने इस मैच को दो गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया।
इस वजह नहीं खेले रिंकू सिंह:
इस फाइनल मुकाबले में टीम के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह नहीं खेल पाए। इससे रिंकू सिंह के फैन्स को कुछ निराशा जरूर हुई। लेकिन उनकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। बता दें रिंकू सिंह दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेने की वजह से फाइनल मैच नहीं खेल सके थे। उनकी जगह माधव कौशिक को मेरठ की कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई थी।
ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने दिया अपनी फिटनेस पर बड़ा अपडेट, टीम इंडिया में जल्द वापसी!
.