राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

खेल दिवस पर खिलाड़ी निराश ! टोंक स्टेडियम हर बारिश में बन जाता ताल, कैसे करें खेल अभ्यास ?

Tonk News: टोंक। खेल दिवस पर भी टोंक स्टेडियम में खिलाड़ी अभ्यास नहीं कर पाए। क्योंकि, पिछले दिनों हुई बारिश का पानी अब तक स्टेडियम में भरा हुआ है और स्टेडियम किसी तरणताल की तरह नजर आ रहा है। खिलाड़ियों...
08:15 PM Aug 29, 2024 IST | Kamlesh Kumar Mahawer
featuredImage featuredImage

Tonk News: टोंक। खेल दिवस पर भी टोंक स्टेडियम में खिलाड़ी अभ्यास नहीं कर पाए। क्योंकि, पिछले दिनों हुई बारिश का पानी अब तक स्टेडियम में भरा हुआ है और स्टेडियम किसी तरणताल की तरह नजर आ रहा है। खिलाड़ियों का कहना है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। करोड़ों की लागत से विकसित इस स्टेडियम में हर साल बारिश के बाद ऐसे हालात बन जाते हैं। जिससे खिलाड़ी अभ्यास नहीं कर पाते।

हर बारिश में बंद हो जाता है खेल अभ्यास

टोंक जिला मुख्यालय पर शानदार स्टेडियम बना हुआ है। करोड़ों की लागत से बने इस स्टेडियम में मैदान- कोर्ट सबकुछ है। मगर ड्रेनेज सिस्टम नहीं है। जिसकी वजह से पिछले 25 साल से यहां बारिश के बाद खिलाड़ियों का अभ्यास बंद हो जाता है। (Tonk News)

17 लाख की लागत से बना था स्टेडियम में ट्रैक

खेल प्रेमियों का कहना है कि करीब 20 साल पहले यहां 17 लाख की लागत से एथलेटिक्स ट्रैक बना था। विधायक सचिन पायलट ने भी 8 करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम बनवाया। 25-30 लाख की लागत से बास्केटवॉल और लॉन टेनिस कोर्ट बनाए गए। स्टेडियम में ओपन जिम लगवाई गई। अब एक करोड़ की लागत से सिंथेटिक ट्रैक बन रहा है। मगर जब तक ड्रेनेज सिस्टम डेवलप नहीं किया जाएगा। तब तक हालात में सुधार संभव नहीं।

अतिरिक्त प्रभार पर चल रहे खेल अधिकारी

टोंक स्टेडियम में खेल अधिकारी और चार कोच हैं, जो सभी अनुबंध पर हैं। खेल अधिकारी के पास अतिरिक्त प्रभार है। ऐसे में वो यहां पूरा समय नहीं दे पाते। लिपिक- सहायक कर्मचारी भी नहीं हैं।(Tonk News)

ड्रेनेज के अभाव पर क्या बोले जिम्मेदार?

खेल स्टेडियम में ड्रेनेज सिस्टम को लेकर खेल अधिकारी गजेंद्र शर्मा का कहना है कि खेल स्टेडियम पर ड्रेनेज सिस्टम को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराएंगे। अभी उपलबध संसाधनों के हिसाब से उचित व्यवस्था की कोशिश कर रहे हैं। वहीं नगर परिषद आयुक्त ममता नागर ने कहा कि यहां पानी की निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।

यह भी पढ़ें : बांसवाड़ा में बैंक ATM से निकले नकली नोट ! 500-500 के 8 नकली नोट मशीन में डालने वाले की तलाश जारी

यह भी पढ़ें : बूंदी नगर परिषद की सभापति मधु नुवाल निलंबित ! सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप

Tags :
Rajasthan Latest NewsRajasthan NewsTonk newsटोंक न्यूजराजस्थान की खबरेंराजस्थान न्यूज़