अफ्रीका के खिलाफ तिलक वर्मा ने जड़ा तूफानी शतक, अफ्रीकी गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां
Tilak Verma Century: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने तीसरे टी-20 में कमाल की बल्लेबाज़ी की। अफ्रीका की उछाल भरी पिच पर बल्लेबाज़ी करना इतना आसान नहीं रहता है। लेकिन तिलक वर्मा (Tilak Verma Century) ने अपनी इस पारी में छक्कों की बारिश कर दी। उन्होंने किसी भी अफ़्रीकी गेंदबाज़ को नहीं छोड़ा। उन्होंने अफ़्रीकी गेंदबाज़ो की धुनाई करते हुए उनके होश उड़ा दिए। तिलक वर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपने टी-20 करियर का पहला शतक ठोका।
तिलक वर्मा ने जड़ा तूफानी शतक:
तीसरे टी-20 में एक बार फिर संजू सैमसन अपना खाता भी नहीं खोल पाए। उनके जल्दी आउट होने के चलते तिलक वर्मा को भेजा गया। उन्होंने पहले ही ओवर से तूफानी बल्लेबाज़ी शुरू कर दी। उन्होंने इस मैच में नाबाद 107 रन की शानदार पारी खेली। अपनी पारी के दौरान तिलक वर्मा ने 8 चौके और 6 छक्के जड़े।
टी-20 में शतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने:
तिलक वर्मा के लिए यह मुकाबला बेहद अहम माना जा रहा था। उन्होंने इस मैच में पहले ही ओवर से तूफानी बल्लेबाज़ी जारी रखते हुए टीम के स्कोर को 200 रनों के पार पहुंचा दिया। जबकि खुद के बल्ले से चौके-छक्के जड़ते हुए शतक ठोका। तिलक भारत के लिए दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज़ बन गए, जिन्होंने टी20 में अपना पहला शतक जड़ा।
11 रनों से जीती टीम इंडिया:
बता दें तीसरे मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए स्कोर को 219 रनों तक पहुंचाया। इसके जवाब में अफ्रीका की टीम के लगातार अंतराल में विकेट गिरने के चलते 208 रन ही बना पाई। आखिरी ओवर में अफ्रीका को जीत के लिए 25 रनों की दरकरार थी, लेकिन अफ्रीका के बल्लेबाज़ 13 रन ही बना पाए और मैच 11 रनों से हार गए।
ये भी पढ़ें: SL vs NZ: न्यूजीलैंड ने दूसरे टी-20 में श्रीलंका को पांच रनों से हराया, सीरीज में की बराबरी