तिलक वर्मा ने रचा इतिहास, लगातार दूसरा शतक ठोककर किया ये बड़ा कारनामा
Tilak Varma Century: टीम इंडिया ने अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपना डंका बजा दिया। भारतीय टीम ने इस सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अफ्रीका के खिलाड़ियों की हवा निकाल दी। टी-20 सीरीज के चौथे और आखिरी मैच में टीम इंडिया के लिए दो बल्लेबाज़ों ने शतक ठोके। इस पूरी सीरीज में संजू सैमसन और तिलक वर्मा (Tilak Varma Century) का बोलबाला देखने को मिला। तिलक वर्मा ने तो कमाल करते हुए आखिरी दो मैचों में शतक जड़ दिए।
तिलक वर्मा ने रचा इतिहास:
बता दें संजू सैमसन ने जो कारनामा पहले मैच में शतक लगाने के साथ किया वो ही कारनामा तिलक वर्मा ने आखिरी टी-20 में दोहरा दिया। चौथे टी-20 मैच में तिलक वर्मा ने 47 गेंद पर 9 चौके और 10 छक्कों की सहायता से नाबाद 120 रनों की आतिशी पारी खेली। तिलक वर्मा ने इतिहास रचते हुए लगातार दूसरा टी-20 शतक बना दिया। वो अब टी-20 में लगातार दो पारियों में शतक जड़ने वाले दुनिया के पांचवें और भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
दूसरा शतक ठोककर किया ये बड़ा कारनामा:
तिलक वर्मा ने इस शतक के साथ कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। वो संजू सैमसन के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए, जिन्होंने एक टी-20 सीरीज में दो शतक जड़े हैं। इसके अलावा भारत के लिए सबसे तेज़ शतक जड़ने के मामले में वो तीसरे स्थान पर पहुंच गए। उनसे पहले इस लिस्ट में सिर्फ रोहित शर्मा और संजू सैमसन का नाम आता हैं। रोहित शर्मा 2019 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंद में शतक लगाया था। उसके बाद संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ 40 गेंदों पर शतक लगा दिया था।
भारत ने 3-1 से जीती सीरीज:
टीम इंडिया के खिलाड़ियों का इस टी-20 सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है। जोहान्सबर्ग में खेले गए चौथे और आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 135 रनों से जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। इस चार मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने अपने खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन के चलते सीरीज को 3-1 से अपने नाम की।
ये भी पढ़ें: IND vs SA: सैमसन-तिलक के तूफ़ान में उड़ी अफ्रीका, भारत ने टी-20 सीरीज 3-1 से की अपने नाम
.