टीम इंडिया ने बनाया टेस्ट में ये ख़ास रिकॉर्ड, जिस तोड़ पाना किसी भी टीम के लिए नामुमकिन!
Team India Test Record: भारतीय टीम ने कुछ समय पहले टी-20 क्रिकेट में अपनी बादशाहत कायम की थी। हालांकि उससे पहले भारतीय टीम को वनडे विश्वकप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन अब टीम इंडिया का टेस्ट क्रिकेट में लाजवाब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज (Team India Test Record) में क्लीन स्वीप करते हुए एक और टेस्ट सीरीज अपने नाम की। दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने टी-20 अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पछाड़ ये बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है।
टीम इंडिया ने बनाया टेस्ट में ये ख़ास रिकॉर्ड:
कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने बिना मेडल ओवर खेले पूरा मैच खेला। टेस्ट इतिहास की टीम इंडिया पहली टीम बन गई, जिसने टेस्ट क्रिकेट में बिना कोई मेडन ओवर खेले जीत दर्ज की है। हालांकि इससे पहले साल 1939 में इंग्लैंड ने ये कीर्तिमान अपने नाम किया था। लेकिन उस समय इंग्लैंड ने सिर्फ एक ही इनिंग खेली थी। जबकि भारत ने दोनों पारियों में एक भी ओवर मेडन नहीं जाने दिया। जबकि इंग्लैंड और अफ्रीका के बीच वो मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ था। वहीं भारतीय टीम ने जीत के साथ नया इतिहास लिख दिया।
कानपुर टेस्ट में धमाकेदार जीत:
टीम इंडिया बांग्लादेश को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराकर एक बार फिर भारतीय सरजमीं पर जीत दर्ज की। पिछले एक दशक से ज्यादा समय से कोई भी टीम भारत को टेस्ट सीरीज में नहीं हरा पाई है। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को जीत के लिए 95 रनों का लक्ष्य मिला था। इसको टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर हासिल किया। टीम इंडिया ने दूसरे मैच में 7 विकेट से मात देते हुए क्लीन स्वीप किया और सीरीज को अपने नाम किया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ये नया कारनामा किया। अब जब भी बिना मेडन ओवर टेस्ट मैच की बात होगी तो अब भारतीय टीम का नाम ही लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, इस सुपरफास्ट बॉलर को मिली जगह
.