राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Team India Squad: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कुछ ऐसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन....

Team India Squad: टीम इंडिया करीब छह महीने के बाद टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की इस सीरीज से भारतीय टीम (Team India Squad) अपने नए अभियान के लिए जुट जाएगी। इस टेस्ट सीरीज का...
08:41 AM Sep 12, 2024 IST | Surya Soni

Team India Squad: टीम इंडिया करीब छह महीने के बाद टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की इस सीरीज से भारतीय टीम (Team India Squad) अपने नए अभियान के लिए जुट जाएगी। इस टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई में 19 स‍ितंबर से शुरू होगा। वहीं दूसरा टेस्ट मुकाबला 27 स‍ितंबर से कानपुर में खेला जाना है। इस टेस्ट सीरीज को लेकर बीसीसीआई ने भारतीय टीम एलान रविवार को कर दिया था। भारतीय टीम में कई स्टार खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली। जबकि ऋषभ पंत काफी समय बाद पहली बार टेस्ट मैच में खेलते दिखाई देंगे।

तीन स्पिनर उतरेंगे मैदान पर!

बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज में टीम इंडिया तीन स्पिनर के साथ मैदान में उतर सकती हैं। इसमें कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का नाम शामिल है। इनके अलावा मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के रूप में दो तेज़ गेंदबाज़ टीम का हिस्सा हो सकते हैं। भारतीय पिचों पर स्पिनर को काफी मदद मिलती है। ऐसे में टीम इंडिया एक तेज़ गेंदबाज़ की जगह स्पिनर को मौका दे सकती है। अश्विन का अनुभव टीम को काफी काम आ सकता है।

रोहित-कोहली पर बल्लेबाज़ी का दारोमदार:

इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने अपने सीनियर खिलाड़ियों को भी शामिल किया है। इसमें कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली भी टीम का हिस्सा रहेंगे। इन दोनों खिलाड़ियों को ऊपर बल्लेबाज़ी का सारा दारोमदार रहेगा। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और केएल राहुल बल्लेबाज़ी को मजबूती देंगे। पंत की काफी समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी हुई है। जबकि ईशान किशन को एक बार फिर मौका नहीं मिला।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

ये भी पढ़ें: महिला टी20 विश्व कप में मिलेगी फ्री एंट्री!, जानिए किसको मिलेगा इसका फायदा

Tags :
India squad for BangladeshIndia Squad for Bangladesh Test Series 2024India squad for bangladesh test series 2024 scheduleIndia vs Bangladesh Test Sqaud 2024Team India Playing 11Team India Playing 11 vs banTeam India Playing 11 vs bangladesh
Next Article