बांग्लादेश सीरीज से पहले कामाख्या मंदिर पहुंचें गौतम गंभीर, पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद
Gautam Gambhir News: टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर मंगलवार को गुवाहाटी पहुंचें। यहां उन्होंने कामाख्या मंदिर पहुंचकर दर्शन कर ख़ास पूजा पूजा-अर्चना की। इसका (Gautam Gambhir News) वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें भारत को इस महीने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में पहली बार टेस्ट टीम के लिए गौतम गंभीर कोच की भूमिका में नज़र आएंगे। टीम इंडिया के साथ गंभीर का इस टेस्ट सीरीज में टेस्ट होगा।
पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद:
गुवाहाटी स्थित कामाख्या माता का मंदिर पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं। हर रोज यहां बड़ी संख्या में भक्तजन आते हैं। बड़ी हस्तियां भी माता के दरबार में आशीर्वाद लेने आती रहती हैं। मंगलवार को टीम इंडिया के हेड कोच और पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी माता रानी के दरबार पहुंचकर पहले ख़ास पूजा-अर्चना की और फिर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ पुलिस की टीम सुरक्षा के लिहाज से मौजूद रही।
आईपीएल के दौरान भी लिया था आशीर्वाद:
बता दें गौतम गंभीर लगातार अलग-लग मंदिरों में पूजा-अर्चना करने जाते रहते हैं। लेकिन इस मंदिर से उनका लगाव काफी गहरा हैं। जब भी वो अपने नए कार्य की शुरुआत करते हैं तो अक्सर इस मंदिर में पूजा-अर्चना करने जरूर आते हैं। उन्होंने इससे पहले आईपीएल के सीजन से पहले भी आकर माता रानी का आशीर्वाद लिया था। बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। टेस्ट के बाद टी20 सीरीज खेली जाएगी।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, सूर्यकुमार यादव हुए चोटिल