Eng vs WI एजबेस्टन में वेस्ट इंडीज को क्लीन स्वीप देने के इरादे से उतरेगी टीम इंग्लैंड, आईये जानते है इस मैच से जुड़ी कुछ ख़ास बातें
Eng vs WI इंग्लैंड और वेस्टइंडीज 26 जुलाई को होने वाले तीन मैचों की सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट के लिए बर्मिंघम के एजबेस्टन (Edgbaston) में आमने-सामने होंगे। इंग्लैंड ने लॉर्ड्स (Lord's) और ट्रेंट ब्रिज (Trent Bridge) में जीत के साथ 2-0 की बढ़त लेकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है। बेन स्टोक्स के नेतृत्व में एक बार फिर टीम इंग्लैंड वेस्ट इंडीज को क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। आइये जानते है इस मैच से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य
एक नज़र दोनों टीमों के मुकाबलों पर
वेस्टइंडीज ने एजबेस्टन के मैदान पर इंग्लैंड के साथ 10 टेस्ट मैच खेले हैं। वेस्टइंडीज ने 1957 में इस मैदान पर अपना पहला टेस्ट ड्रॉ खेला था। बता दें कि कुल मिलाकर, वेस्टइंडीज ने इस मैदान पर चार टेस्ट जीते हैं और तीन हारे हैं और तीन मैच ड्रा हुए है। रिकार्ड्स के अनुसार, दोनों टीमों के बीच 165 टेस्ट खेले गए हैं। इंग्लैंड ने 53 मैच जीते हैं जबकि वेस्टइंडीज ने 59 जीते हैं जबकि 53 मैच ड्रॉ रहे हैं।
आइये जानते है समय सारणी और पिच रिपोर्ट के बारे में
मैच शुक्रवार को दोपहर 3:30 बजे (IST) शुरू होने वाला है। दर्शक सोनी टेन नेटवर्क पर लाइव एक्शन का लुत्फ़ उठा सकते हैं। लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV ऐप पर उपलब्ध है।
पिच की बात करें तो एजबस्टन में पहले बल्लेबाजी करना पिच की संतुलित प्रकृति को देखते हुए महत्वपूर्ण होगा, जहाँ तेज आउटफील्ड के चलते रन बनाने में आसानी रहेगी। गेंदबाजों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा जिसमे खास भूमिका स्पिनर्स द्वारा अदा की जा सकती है।
तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11
इंग्लिश टीम ने तीसरे मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया। इंग्लैंड ने तीसरे मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 में कोई भी बदलाव नहीं किया है।
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (Ollie Pope), जो रूट (Joe Root), हैरी ब्रुक, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, मार्क वुड
वेस्ट इंडीज की बात करें तो एक बयान के अनुसार गेंदबाज जेरेमिया लुइस (Jeremiah Louis) हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण अंतिम टेस्ट से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह पर नए खिलाड़ी अकीम जॉर्डन (Akeem Jordan) को टीम में शामिल किया है।
इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज की फॉर्म पर चर्चा
इंग्लैंड ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है। ओली पोप, जो रूट और हैरी ब्रूक ने पिछले मैच में शतक जड़े थे। पोप ने इस सीरीज में लगातार तीन बार पचास से अधिक रन बनाए हैं। तेज गेंदबाज गस एटकिंसन गेंद से अहम भूमिका निभा रहे हैं। उधर बात करें तो वेस्टइंडीज में निरंतरता की कमी है और उनको प्रयास करने और साहस दिखाने की जरुरत है। कप्तान क्रेग ब्रैथवेट भी अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
यह भी पढ़ें ENG vs WI 2nd Test: वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में भी मिली हार, इंग्लैंड ने 241 रनों से जीता मुकाबला
यह भी पढ़ें Cricket News राहुल द्रविड़ की IPL 2025 में होने जा रही है वापसी! जानिये किस टीम के साथ आएंगे नज़र