चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, तमीम इकबाल ने लिया संन्यास
Tamim Iqbal Retirement: बांग्लादेश क्रिकेट के लिए शुक्रवार को बुरी खबर सामने आई। चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारी में जुटी बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज़ तमीम इक़बाल (Tamim Iqbal Retirement) ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। बता दें तमीम इकबाल ने आखिरी मैच सितंबर 2023 में खेला था। उसके बाद से उन्हें टीम में जगह नहीं मिली, जिसके चलते अब उन्होंने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी।
बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका:
बता दें अगले कुछ दिनों में बांग्लादेश की चैम्पियंस ट्रॉफी टीम का एलान होने वाला है। लेकिन इससे पहले ही उनके सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ तमीम इकबाल ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। इसे बांग्लादेश के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। तमीम इकबाल के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 15249 रन दर्ज है।
क्रिकेट में मेरा अध्याय समाप्त हो गया: तमीम
अपने संन्यास की घोषणा पर तमीम इकबाल ने भावुक पोस्ट लिखा क़ि ''मैं पिछले काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का हिस्सा नहीं बन पाया हूं और यह अंतराल आगे भी खत्म नहीं होगा। इंटरनेशनल क्रिकेट में मेरा अध्याय समाप्त हो गया है। मैंने काफी समय पहले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से खुद को अलग कर लिया था।
2007 में किया था वनडे में डेब्यू:
अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर तमीम इकबाल अब इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नज़र नहीं आएंगे। पिछले साल संन्यास के बाद वापसी करने वाले तमीम ने अब एक बार फिर क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। बता दें तमीम ने फरवरी 2007 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मैच से अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था।
ये भी पढ़ें: SA vs PAK: पाकिस्तान पर मंडराया बड़ी हार का खतरा, अफ्रीका ने दिया फॉलोऑन