राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

T20 World Cup Update: टी20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया की हुई घोषणा, लंबे समय बाद ऋषभ पंत की वापसी...

09:35 PM Apr 30, 2024 IST | Bodhyani Sharma

T20 World Cup Update: भारतीय क्रिकेट में टी20 विश्वकप का चयन हो गया है, जिसमें कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो काफी लंबे समय बाद फिर से भारतीय टीम के साथ मैदान पर नज़र आएंगे। टीम में कप्तानी करते हुए रोहित शर्मा ही नज़र आएंगे और उपकप्तान की ज़िम्मेदारी हार्दिक पाण्ड्या को मिली है। ऋषभ पंत काफी लंबे समय के बाद फिर से मैदान का रुख कर रहे हैं। हालांकि दिल्ली कैपिटल में वो आईपीएल 2024 में भी खेलना शुरू कर चुके हैं।

ये हैं टी20 वर्ल्ड कप के लिए चयनित भारतीय टीम

कप्तान - रोहित शर्मा

उप कप्तान - हार्दिक पाण्ड्या

विकेट कीपर - संजु सैमसन और ऋषभ पंत

विराट कोहली

शिवम दुबे

यशस्वी जाइसवाल

सूर्य कुमार यादव

अक्षर पटेल

कुलदीप यादव

अर्शदीप सिंह

मोहम्म्द सिराज

रवीन्द्र जडेजा

जसप्रीत बुमराह

यजुवेंद्र चहल

ये खिलाड़ी रहेंगे रिजर्व में

खलील

रिंकू

गिल

अवेश

ऋषभ पंत की वापसी से उम्मीदें

ऋषभ पंत फिर से मैदान का रुख काफी लंबे समय के बाद कर रहे हैं जिसके लिए लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं। एक सड़क हादसे के बाद से पहले उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी परंतु ऋषभ पंत ने इन सभी मुश्किलों को पार करते हुए फिर से मैदान में दिल्ली कैपिटल में खेलते हुए अपना दम दिखाया और इसके बाद अब इंडियन टीम में अपनी जगह बनाने में भी कामयाब हुए हैं।

सड़क हादसा नहीं तोड़ पाया ऋषभ का हौंसला

अपने घर जाते हुए एक भीषण सड़क हादसे में गंभीर घायल हुए ऋषभ पंत को काफी गहरी चोटें आईं थीं। इसके बाद उनके फैन और उनके चाहने वाले इस बात से निराश थे और असमंजस में थे कि वो फिर से मैदान में दिखाई देंगे भी या नहीं। परंतु ऋषभ पंत ने कहा कि वो फिर से जल्दी ही मैदान में दिखाई देंगे। इस हादसे के बाद ऋषभ पंत से कई बड़ी हस्तियाँ अस्पताल में कुशलता पूछने भी गयीं। ऋषभ पंत अपनी शारीरिक स्थितियों में लगातार सुधार लाते हुए मैदान में न सिर्फ खेलने आए बल्कि दिल्ली कैपिटल के लिए आईपीएल में बहुत शानदार प्रदर्शन भी किया।

ये भी पढ़ें : ICC T20 World Cup 2024: टी-20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया का एलान, पहले मैच में कुछ इस प्रकार होगी संभावित प्लेइंग 11

Tags :
IPLipl 2024Rishabh PantRishabh Pant returnT20 World Cup Updateआईपीएलऋषभ पंतक्रिकेट खबरक्रिकेट न्यूज़टी20 विश्वकप
Next Article