महिला टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया ने भरी हुंकार, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहीं ये बड़ी बात...
Womens T20 World Cup: महिला टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत में अब महज कुछ ही शेष रह गए हैं। ऐसे में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम के खिताब जीतने का विश्वास दिलाया। इसके अलावा भारत किस तरह ऑस्ट्रेलिया का इस विश्वकप में सामना करेगी, उसको लेकर भी बड़ा बयान दिया। भारतीय महिला टीम (Womens T20 World Cup) ने अब तक एक बार भी विश्वकप का खिताब अपने नाम नहीं किया है। इस बार इसका आयोजन यूएई में किया जा रहा है। ऐसे में स्पिन गेंदबाज़ी के दम पर भारतीय टीम इतिहास रच सकती है।
ट्रॉफी जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया: हरमनप्रीत कौर
महिला टी-20 विश्वकप की शुरुआत से पहले हरमनप्रीत कौर ने कहा कि ''हम इस बार सिर्फ खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। देश के खेलप्रेमियों को गौरव महसूस करने का मौका देना चाहते हैं जो बिना शर्त हमारा समर्थन करते हैं, चाहे हम कहीं भी खेलें।” इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमारी टीम में वह हर खूबी है जो उन्हें चैंपियन बना सकती है।
ट्रॉफी को जीतना हमारी टीम का सपना है: हरमनप्रीत
विश्वकप की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया की कप्तान ने अपने इरादे साफ़ कर दिए हैं। कप्तान हरमनप्रीत ने साफ़ कर दिया कि उनका लक्ष्य इस बार सिर्फ खिताब जीत का रहेगा। कौर ने कहा कि ''इस ट्रॉफी को जीतना हमारी टीम का सपना है, और मेरा मानना है कि हमारे पास ऐसा करने की क्षमता है। हम ऑस्ट्रेलिया में 2020 महिला टी 20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचे थे। ऐसे में हमारी टीम में खिताब जीतने की क्षमता हैं।''
ऑस्ट्रेलिया को लेकर कहीं ये बात:
टीम की कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि ''इस बार चाहे सामने कोई भी टीम क्यों ना हो हमारा लक्ष्य सिर्फ जीत का रहेगा। ऑस्ट्रेलिया के सामने साल 2020 में फाइनल मैच में हमें हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया ने कई बार बड़े मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया हैं, लेकिन हम उन्हें (ऑस्ट्रेलिया) किसी भी दिन, किसी भी समय हरा सकते हैं।''
ये भी पढ़ें: कानपुर में होगा भारत और बांग्लादेश दूसरा टेस्ट, यहां देखें मैच से जुड़ी जानकारी