भारत के अलावा ये पांच टीमें भी कर चुकी हैं टी-20 विश्वकप के लिए अपनी टीम की घोषणा, पढ़ें पूरी जानकारी...
T20 World Cup 2024: हाल ही में बीसीसीआई ने इस साल होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया का एलान किया था। इस साल होने वाले विश्वकप में टीम इंडिया खिताब जीतने की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही है। पिछले एक दशक से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद भारतीय टीम आईसीसी (T20 World Cup 2024) का एक भी बड़ा टूर्नामेंट अपने नाम नहीं कर पाई। ऐसे में इस बार टीम इंडिया के पास खिताब जीतने का बड़ा मौका है। लेकिन टीम इंडिया के लिए इस विश्वकप में कई टीमें बड़ी चुनौती रहेगी।
अब तक इन टीमों का हो चुका है एलान:
बता दें टीम इंडिया के अलावा अन्य भी कई टीमों की विश्वकप के लिए घोषणा हो चुकी है। इसमें गत विजेता इंग्लैंड से लेकर ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका और न्यज़ीलैंड जैसी टीमें शामिल हैं। इनके अलावा अफ़ग़ानिस्तान, नेपाल और कनाडा की टीमों का भी एलान हो चुका है। चलिए ग्राफ़िक्स के जरिये जानते हैं सभी टीमों के खिलाड़ियों के बारे में....
ऑस्ट्रेलिया की टीम:
मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरोन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर और एडम जैम्पा।
इंग्लैंड की टीम:
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम करन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपले और मार्क वुड।
न्यूजीलैंड की टीम:
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी और टिम साउथी।
दक्षिण अफ्रीका की टीम:
एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, जेराल्ड कोएट्ज़ी, क्विंटन डिकॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज़ शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स।
अफगानिस्तान की टीम:
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांग्याल खरोती, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी और फरीद अहमद मलिक।
ये भी पढ़ें: 2024 T20 Word Cup: इस बार टी20 वर्ल्ड कप में पिछली बार से कितनी बदली भारत की टीम...
.