राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

डेविड मिलर ने टी-20 में किया वो कारनामा जो आज तक नहीं कर पाया कोई भी दक्षिण अफ्रीका का बल्लेबाज़...

David Miller T20 Records: साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज़ डेविड मिलर ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया। उन्होंने टी-20 इतिहास में जो कीर्तिमान स्थापित किया है उसके आस-पास अफ्रीका का कोई दूसरा खिलाड़ी दूर-दूर तक नहीं है। जी हां, डेविड...
12:47 PM Sep 26, 2024 IST | Surya Soni

David Miller T20 Records: साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज़ डेविड मिलर ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया। उन्होंने टी-20 इतिहास में जो कीर्तिमान स्थापित किया है उसके आस-पास अफ्रीका का कोई दूसरा खिलाड़ी दूर-दूर तक नहीं है। जी हां, डेविड मिलर टी-20 क्रिकेट के 500 मुकाबले खेलने वाले पहले अफ़्रीकी बल्लेबाज़ बन गए हैं। मिलर (David Miller T20 Records) ने यह कारनामा कैरेबियन प्रीमियर लीग में बारबाडोस रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए किया। वो अफ्रीका के लिए अब तक सबसे अधिक टी-20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

डेविड मिलर ने खेला अपना 500वां टी20 मैच:

कैरेबियन प्रीमियर लीग में बुधवार को गुयाना अमेजन वॉरियर्स और बारबाडोस रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया। यह मैच डेविड मिलर के लिए बेहद खास था। यह मिलर के टी-20 करियर का 500वां टी20 मैच था। वो पहले अफ़्रीकी खिलाड़ी बन गए, जिसने टी-20 में 500 मैच खेले हैं। जबकि दुनिया में अब तक सिर्फ छह ही खिलाड़ी यह कारनामा कर चुके हैं। इस मैच में मिलर की टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। लेकिन मिलर ने इस मैच में तूफानी बल्लेबाज़ी की।

34 गेंदों में बनाए 71 रन:

बता दें गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम ने बारबाडोस रॉयल्स के सामने 220 रनों का लक्ष्य रखा था। बारबाडोस के लिए इस मैच में सिर्फ मिलर ने ही बड़ी पारी खेली। मिलर ने इस मैच में 34 गेंदों में 71 रन बनाए। मिलर ने अपनी इस पारी में 8 चौके और 5 छक्के जड़े। इसके बाद ही उनकी टीम को 48 रनों से हार का सामना कर पड़ा। गुयाना की जीत में शाई होप का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने इस मैच में 71 रनों की दमदार पारी खेली।

500 या इससे ज्यादा टी-20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी:

1. कीरोन पोलार्ड
2. ड्वेन ब्रावो
3. शोएब मलिक
4. सुनील नरेन
5. आंद्रे रसेल
6. डेविड मिलर

ये भी पढ़ें: कानपुर में होगा भारत और बांग्लादेश दूसरा टेस्ट, यहां देखें मैच से जुड़ी जानकारी

Tags :
Caribbean Premier LeagueCPL 2024David MillerDavid Miller 500 T20 matchesDavid Miller T20 RecordsMiller recordsMiller starsMost matches played in T20 crickett20-cricket
Next Article