पहले मैच में मिली हार के बाद अफ्रीका में होंगे कई बदलाव, इस धाकड़ बल्लेबाज़ की होगी वापसी
South Africa Playing 11: साउथ अफ्रीका की टीम को अपनी घरेलू सरजमीं पर भारत के खिलाफ पहले टी-20 में करारी हार का सामना करना पड़ा। डरबन के मैदान पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने तहलका मचा दिया। अफ्रीका की टीम को पहले टी-20 में 61 रनों से हार का सामना करना पड़ा। रविवार को इस सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। इसमें अफ्रीका (South Africa Playing 11) की नज़र जीत के साथ सीरीज में बराबरी की रहेगी। आज होने वाले इस मुकाबले में अफ्रीका कई बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी।
इस धाकड़ बल्लेबाज़ की होगी वापसी:
पहले मैच में अफ्रीका के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी कप्तान एडन मार्करम और रियान रिकेल्टन ने संभाली थी। लेकिन अब दूसरे टी-20 मुकाबले में कप्तान एडन मार्करम नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते नज़र आएंगे। क्योंकि टीम में नियमित ओपनर बल्लेबाज़ रीजा हेंड्रिक्स की वापसी होने जा रही है। ऐसे में दूसरे टी-20 में अफ्रीका की टीम की बल्लेबाज़ी काफी मजबूत नज़र आ रही है। रीजा हेंड्रिक्स की वापसी के साथ पीटर क्रुगर को बाहर होना पड़ेगा।
एंडिले सिमलेन की भी होगी छुट्टी:
बता दें अफ्रीका की टीम में आज दूसरा बदलाव एंडिले सिमलेन के रूप में हो सकता है। एंडिले सिमलेन ने पहले टी-20 में कुछ ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ा था। ऐसे में अफ्रीका की टीम इस खिलाड़ी की जगह टीम में तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन को अंतिम ग्यारह में शामिल कर सकती है। ओटनील बार्टमैन को टी-20 का काफी अनुभव है। उनके आने से अफ्रीका की गेंदबाज़ी को भी मजबूती मिलेगी।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11-
रीजा हेंड्रिक्स, रियान रिकेल्टन, एडन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, नकाबा पीटर और ओटनील बार्टमैन।
ये भी पढ़ें: IPL 2025: सभी टीमों ने की अपनी रिटेंशन सूची जारी, सिर्फ एक क्लिक में जानें तमाम जानकारी
.