• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

स्मृति मंधाना ने वनडे क्रिकेट में किया बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाली पहली महिला बल्लेबाज़ बनी

Smriti Mandhana Odi Records: भारतीय महिला टीम को वनडे में लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में कंगारू टीम ने 3-0 से सीरीज पर कब्जा किया। इस सीरीज में...
featured-img

Smriti Mandhana Odi Records: भारतीय महिला टीम को वनडे में लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में कंगारू टीम ने 3-0 से सीरीज पर कब्जा किया। इस सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। हालांकि तीसरे मैच में टीम इंडिया की ओपनर बल्लेबाज़ स्मृति मंधना ने धमाकेदार शतक (Smriti Mandhana Odi Records) ठोका। लेकिन अन्य बल्लेबाज़ों की नाकामी के चलते भारत को इस मैच में भी हार का सामना करना पड़ा।

स्मृति मंधाना की ख़ास उपलब्धि:

बता दें टीम इंडिया के लिए ओपनर के रूप में कई बड़ी पारियां खेल चुकी समृति मंधाना एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट के इतिहास में वो कारनामा कर दिखाया जो उनसे पहले कोई दूसरी महिला बल्लेबाज़ नहीं कर पाई। स्मृति मंधना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ वनडे के दौरान शतक जड़ा। इस साल यह उनका चौथा वनडे शतक हो गया। इससे पहले किसी भी महिला बल्लेबाज़ ने एक कैलेंडर ईयर में चार वनडे शतक नहीं लगाए। अब वो ऐसा करने वाली दुनिया की एकमात्र महिला खिलाड़ी बन गई हैं।

मंधाना की वनडे में नौवीं सेंचुरी:

बता दें टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज़ मंधाना ने एक बार फिर अपने बल्ले से आलोचकों को जवाब दिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए तीसरे वनडे मैच में धुआंधार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जमाया। यह उनके वनडे करियर का नौवां शतक था। मंधाना ने अपनी इस पारी में 14 चौके और एक छक्का भी जड़ा। हालांकि शतक लगाने के बाद भी उनको टीम को जीत नहीं दिला पाने का मलाल जरूर होगा।

भारतीय महिला टीम की लगातार तीसरी हार:

ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। इस सीरीज में भारतीय महिला टीम को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। पर्थ में खेले गए तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 83 रनों से भारत की हराकर सूपड़ा साफ कर दिया। इससे पहले साल 2021 में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ट्रेविस हेड की पारी से पलटा मैच का पासा, रोहित शर्मा का एक फैसला पड़ा भारी..?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो